pub-7443694812611045 नवीन पीएम आवास में कराया , गृह प्रवेश , हितग्राहियों में खुशी की लहर,। - Agnichakra

नवीन पीएम आवास में कराया , गृह प्रवेश , हितग्राहियों में खुशी की लहर,।

 






प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित,,,,,,।।



रन्नौद - शिवपुरी,।  जिले की नगर परिषद रन्नौद में एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा था, इस क्रम में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 4 व वार्ड क्रमांक 7 में, पीएम आवास योजना के तहत मिले पक्के मकान का हितग्राहियों द्वारा समय पर कार्य पूर्ण करने के उपलक्ष्य में ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया,।।






प्राप्त जानकारी के अनुसार - नगर रन्नौद के वार्ड क्रमांक 4 व वार्ड क्रमांक 7 में , पीएम आवास योजना में स्वीकृत हुए आवासों में आज करीब 30 आवास का कार्य पूर्ण होने की स्थिति में फीता काट कर हितग्राहियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया, आपको बता दे कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा ,इस अवसर पर मौजूद, नपा सीएमओ मयूर व्हाने, नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाह, वार्ड 7 के पार्षद कौशल शर्मा ,इंजीनियर अरविंद सतसैया, इंजीनियर राहुल भदौरिया ,बलराम खटीक एवं नगर परिषद के सफाई कर्मचारी व अन्य नागरिक उपस्थित रहे ।।।।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.