pub-7443694812611045 जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलून्स जगह जगह हुआ स्वागत,।। - Agnichakra

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलून्स जगह जगह हुआ स्वागत,।।

 




नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाह व कांग्रेस नेता राजेश केवट सहित समस्त मुस्लिम लोगो ने मोहम्मदी जुलून्स में मुस्लिम बन्दुओ का जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया





मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद - शिवपुरी,।  जिले के रन्नौद नगर में सोमवार को मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश का दिन बड़े ही हर्ष उल्लाश से मनाया गया, आपको,।।बता दे कि , नगर के प्रमुख मार्गो से मोहम्मदी जुलून्स निकाला गया जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया, ।।






प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज रन्नौद नगर में मोहम्मदी जुलून्स निकाला गया, सर्व प्रथम जुलून्स, हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर से होता हुआ बस स्टेण्ड पहुचा जहाँ पुलिस प्रशासन मोहम्मदी ने जुलून्स कमेटी के सदस्यों के सहयोग से रोड क्रॉस करते हुए जुलून्स को रजा जमा मस्जिद लेकर पहुचे जिसके बाद , पाल मोहल्ला, तिवारी मोहल्ला, सात चबूतरा, बटबार मोहल्ला, पठान मोहल्ला, शेख मोहल्ला, सदर बाजार , चंदेरी मोहल्ला, होते हुए थाना रोड पहुचा  , मोहम्माद साहब के योमे पैदाइश का दिन मनाते हुए, एवं देश भक्ति गीत के साथ जूलूस पाएगा मंदिर के समीप पहुचा झा, कांग्रेस नेता एवं राजेश केवट द्वारा मोहम्मदी जुलून्स का जोरदार स्वागत किया गया, वापस बस पर स्थित रजा जमा मस्जिद पर दुआ के बाद जुलून्स का समापन किया गया ,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.