भगवान लवकुश जयंती के उपलक्ष्य में , निकला चल समारोह, ।।
आसमानी माता मंदिर से चल समारोह शुरू हुआ, जिसका नगर में जोरदार स्वागत किया गया,।
रन्नौद - शिवपुरी -/ जिले के रन्नौद नगर में आज भगवान लवकुश जयंती का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लाश से मनाया गया , नगर में सर्व प्रथम चल समारोह निकाला गया जिसमें कुशवाह समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,।।
जानकारी के अनुसार - रन्नौद के आसमानी माता मंदिर से रविवार को दोपहर एक बजे भगवान लवकुश जंयती का चल समारोह, शुरू हुआ , डीजे ढोल बाजे के साथ समारोह नगर की प्रमुख मार्ग पर पहुचा जहां नगर के लोगो ने स्टॉल लगाकर चाय ,पानी, फल से स्वागत किया गया, ।।
बता दे कि :- भगवान लवकुश की झांकी भी निकाली गई, लवकुश जयंती के जयकारों से नगर का मुख्य मार्ग गूंज उठा, इसी के साथ चल समारोह , बस स्टेण्ड पहुचा जहाँ अखाड़ा समिति के जाबाब कर्तव्य बाज हेमन्त कुशवाह, व ऋषव कुशवाह द्वारा, अखाड़े में अपनी भुजाओं का जमकर प्रदर्शन किया जिसका फूल बर्षा कर सम्मान किया गया,।।
पाठको को बता दे कि, चल समारोह बस स्टेण्ड होता हुआ भैरो जी की बगिया जा पहुचा जहां पर चल समारोह का समापन हुआ, साथ ही भगवान लवकुश जयंती के उपलक्ष्य में मंच आयोजित हुई, जिसमे मुख्य अतिथियों का स्वागत हुआ, एवं राज्य मंत्री दर्ज प्राप्त नरेश सिंह कुशवाह, ने मंच से कुशवाह समाज पर प्रकाश डाला,।।
कोई टिप्पणी नहीं