pub-7443694812611045 खबरदार। MP के नरवर की तर्ज पर ,रन्नौद के कन्या विद्यालय की, छत की पट्टी गिरने को तैयार, जिम्मेदार मोन,।। - Agnichakra

खबरदार। MP के नरवर की तर्ज पर ,रन्नौद के कन्या विद्यालय की, छत की पट्टी गिरने को तैयार, जिम्मेदार मोन,।।






महज 10 दिन पहले कन्या विद्यालय के कक्षा पांच की दीवार भरभरा कर गिर गई थी ,  वही स्कूल की छत जर्जर, ,।





मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद - शिवपुरी जिले के विकास खण्ड बदवास के अंतर्गत आने वाले रन्नौद नगर के शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय स्कूल,की पूरी बिल्डिंग इनदिनों जर्जर हालत में है,प्राचीन काल मे बने कन्या स्कूल भवन,अब हादसे को न्योता दे रहे है,जिसका जिम्मेदारों ने आज तक सुध नहीं ली गई है,ओर यहां बताना अतिश्योक्ति होगा कि,शिक्षा विभाग एक ऐसा अड़ियल विभाग है,जो कि छात्र छत्राओ की कभी भी सुध नही लेता है, न ही शिक्षा का अध्ययन कराने वाले टीचरों की सुरक्षा पर बिशेष ध्यान नही रहता है, जिसके चलते जब कोई हादसा घटित होता है तब कही जाकर खानापूर्ति करने पत्रचार करते नजर आते है उसके बाद ठंडे बस्ते की कहानी मामला दबा दिया जाता है,।।



प्राप्त जानकारी के अनुसार - हम रन्नौद संकुल केंद्र के कन्या स्कूल की बात कर रहे है जहां,बच्चो के साथ साथ कन्या विद्यालय के शिक्षकों की जान इनदिनों दिक्कत में है इस मामले पर जिम्मेदार की बेरुखी देखी जा रही वह बेरुखी की ताजा तस्वीर कन्या स्कूल में बैठे टीचरों की है जिसमे पट्टियां चटक कर गिरने को तैयार है, ।।




आपको ज्ञात करा दे कि रन्नौद में पिछले हप्ते हुई तेज बारिश से कन्या विद्यालय की कक्षा 5 की दीवार गिर गई थी,गनीमत रही थी कि, जिले भर में बारिश का रौद्र रूप देखते हुए,शिवपुरी कलेक्टर रावेंद्र कुमार चौधरी द्वारा दो दिन का शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलो की छुट्टी घोषित कर दी थी,इसी बीच यह हादसा होता तो न जाने कितने घर के चिराग बुझ जाते,जिम्मेदार शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को चाहिए कि कन्या विद्यालय के छत्राओ व शिक्षकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्राचीन काल मे बने स्कूल भवन की सुध ले जिससे आगे हादसे से बचा जा सके,।।














 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.