pub-7443694812611045 आयुष्मान आरोग्यम शिविर का हुआ आयोजन, गरीब लोगों को मिला शासन की योजना का लाभ,।। - Agnichakra

आयुष्मान आरोग्यम शिविर का हुआ आयोजन, गरीब लोगों को मिला शासन की योजना का लाभ,।।

 




312 हाई रिस्क  मरीजों का चेकअप कर दवा दी और कई को जिला अस्पताल में भर्ती की सलाह। 



रन्नौद - शिवपुरी -/ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वार एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चेतेन्द्र  कुशवाहा के मार्गदर्शन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अक्षय शर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद ब्लॉक बदरवास पर आयुष्मान आरोग्यम शिविर का आयोजन किया गया।




 बता दे कि -/ जिला चिकित्सालय शिवपुरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों मेडिसिन विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा 312 मरीजों का सफल स्वास्थ्य परीक्षण जांच एवं दवा वितरण किया गया।।




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुत्र लोकेंद्र यादव नगर परिषद रन्नौद अध्यक्ष,पाषर्दगढ़, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। 312 मरीज का सफल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, टीवी के चिन्हित मरीज को फूड बॉस्केट का वितरण किया गया,स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर परिषद रन्नौद के समस्त सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान कार्यक्रम किया गया।।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.