नवदुर्गा मोहत्सव, के चलते थाना प्रभारी ने शांति समिति की बैठक आयोजित की,।
रन्नौद - शिवपुरी -कोलारस अनुविभाग के नगर रन्नौद में आज रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने नवदुर्गा मोहत्सव के उपलक्ष्य में लगने वाली झांकियों के चलते थाना परिसर में नगर के जिम्मेदार नागरिक व झांकी लगाने वाले समिति के लोगो के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को नवदुर्गा मोहत्सव का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसके चलते,शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,बैठक में थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने सुझाब मांगे की,पुलिस की कहा कहा जरूरत रहेगी,एवं नवदुर्गा मोहत्सव पर झांकी एवं रामलीला का कहा कहा आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है,अभी आप सभी बैठक में बता दे कि जिससे अभी से पुलिस स्टाप की विवस्ता की जाय क्योंकि रन्नौद थाना अंतर्गत अनेक जगह भव्य आयोजन होना है,,बैठक में थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने शांति के साथ नवदुर्गा मोहत्सव पर्व मनाने की अपील की गई, ।।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, एएसआई ब्रजमोहन सेलर,एसएसआई संदीप कुजूर, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता नाथूराम केवट, भाजपा के बरिष्ठ नेता नरेंद्र सिकरवार बन्टी भैया, जमुना प्रसाद कुशवाह नगर परिषद अध्यक्ष,दिलावर हसन आजाद ,कौशल शर्मा,नारायण कुशवाह, आदि नगर के लोग मौजूद रहे,।।

कोई टिप्पणी नहीं