खुशी के पल की न्यूज ,।। 108 एम्बुलेंस सेवा बनी बर्दान, जहरीले सर्फ डंस के मरीज को, समय पर जिला अस्पताल पहुचा कर बचाई जान,।
पीड़ित के परिजन, ने अनेक बार हेल्पलाइन नम्बर 108 को लगाया कॉल , निराश हुए परिजन,।
108 के डीएम , की मदद से मरीज की बची जान,108 टीम का रहा सहरानीय काम,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद - शिवपुरी,।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है जहां,रन्नौद के डगपीपरी निवासी, राजकुमार ओझा अपने खेत पर मका निकाल रहा था तभी जहरीले सर्फ डंस का शिकार हो गया, परिजन भागे भागे युवक को गांव के मंदिर पर झाड़ फूक कराने पहुँचे कुछ समय तक युवक को आराम मिला,समय बीतता देख युवक की हालत बिगड़ने लगी तभी परिजन भागे भागे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पहुचे जहाँ राजकुमार का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ,अन्य उपचार एवं जांच पड़ताल लिए रन्नौद से जिला अस्पताल रेफर किया,परिजन ने शासन की योजना का लाभ लेने,108 एम्बुलेंस सेवा के लिए अनेक बार कॉल किया,15 मिनिट बाद द्वारा कॉल लगाने का हवाला देते रहे,मरीज की तबियत बिगड़ती देख,परिजन ने 108 एम्बुलेंस सेवा प्राप्त करने,राहुल सागर डीएम साहब को फोन किया,पीडित की जान बचाने का जिम्मा उठाते हुए,तत्काल आसपास की लोकेशन चेक की गई तभी एक गाड़ी रन्नौद मरीज को छोडने आ रही थी,जिसे निर्देश देकर सर्फ डंस से जूझ रहे युवक को 108 एम्बुलेंस मुहैया कराई जिसके उपरांत,एम्बुलेंस रन्नौद से रेफर पर्चा प्राप्त कर जिला अस्पताल शिवपुरी मरीज को भर्ती कराया इतना ही नहीं, मरीज की जहरीले सर्फ डंस से मृत्यु होने से बचाई गई,।।
जानकारी के अनुसार, ख़बर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद से मिली है जहाँ ,। राजकुमार पुत्र कारण सिंह ओझा उम्र 38 साल निवासी डगपीपरी को खेत पर मका निकालते समय जहरीले सांप ने काट कर गहरे दांत खगा दिए थे,जिससे युवक बेहाल हो गया था,परिजन ने अपनी सूझ बूझ से युवक की जान बचाने गांव के मंदिर पर झाड़ फूक कराने जा पहुचे करीब 1 से 2 घण्टे तक युवक को कुछ पता नहीं चला,बाद में जब युवक को पसीना आकर तबियत बिगड़ने लगी तब परिजन भागे भागे रन्नौद के सरकारी हॉस्पिटल में सांप के काटने का उपचार कराने पहुचे,हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर व स्टाप ने प्राथमिक उपचार शूरू किया,बाद में युवक का बीपी कम होता देख ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जिला अस्पताल का पर्चा बना कर मरीज को रेफर कर दिया परिजन ने,108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ लेने हेल्पलाइन नम्बर पर मदद मांगी परन्तु आस पास कोई गाड़ी मौजूद नही थी,तभी परिजन को अभ्यास हुआ की 108 जिला प्रभारी से मदद मिल सकती है तभी उनके फोन नम्बर पर मरीज की गम्भीर हालत की सूचना दी गई ,तत्काल डीएम राहुल सागर ने, लोकेशन चेक की तो एक गाड़ी रन्नौद मरीज को छोड़ने आ रही थी, उक्त 108 सेवा के चालक को दिशा निर्देश दिए कि, रन्नौद हॉस्पिटल में एक मरीज है जिसे जहरीले सांप ने काट लिया तो , तुरंत ही 108 एम्बुलेंस टीम रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुची जहाँ से रेफर पर्चा प्राप्त किया जिसके बाद मरीज को जिला अस्पताल शिवपुरी के लिए रवाना हुए ,जिससे समय पर मरीज को अन्य उपचार मिल कर जान बचाई जा सके, ।।
बता दे कि काफी समय से परिजन 108 सेवा का लाभ लेने परेशान हो रहे थे जो कि, राहुल सागर डीएम की सूझ बूझ से समय पर 108 सेवा का लाभ मिला, रन्नौद से शिवपुरी मरीज भर्ती हुए तो परिजन ने 108 एम्बुलेंस के जिम्मेदारों का आभार व्यक्त किया और युवक की जान बच सकी।।
कोई टिप्पणी नहीं