pub-7443694812611045 रन्नौद में धनतेरस पर, बाजार में आई रौनक,जमकर हुई बिक्री, 90 लाख पहुचा बाजार,। - Agnichakra

रन्नौद में धनतेरस पर, बाजार में आई रौनक,जमकर हुई बिक्री, 90 लाख पहुचा बाजार,।

 





लाइसेंसी आतिशबाजी दुकान पर, तहसीलदार अशोक राजपूत व थाना प्रभारी अरविंद चोहान ने किया निरीक्षण,।



मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद :-  दीपावली के पावन पर्व की नगर में जमकर धूम मची हुई है, मंगलवार के दिन धनतेरस का पर्व धूम धाम से मनाया गया, बता दे कि सुबह से ही मार्केट में जमकर भीड़ देखी गई नगर रन्नौद में खरीददारी करने आये ग्राहकों ने खरीददारी कर बाजार की रौनक बड़ाई , नगर में ,तीन बाइक शोरूम मे, लगभग 30 से 35 लाख की बिक्री हुई वही , सोना ,चांदी, हार्डवेयर ,फर्नीचर, कपड़ा , जर्नल स्टोर, मोबाइल ,किराना दुकान, आतिशबाजी आदि दुकानों में धनतेरस के पावन पर्व में करीब 70 से 85 लाख की बिक्री हुई है जिसके चलते दुकानदारो के चेहरों पर खुशी की लहर छाई हुई है।।






प्राप्त जानकारी के अनुसार :- रन्नौद नगर में मंगलवार को धनतेरस के पर्व में ग्राहकों की चमक से नगर में दिन भर रौनक छाई रही,आपको बिशेष बात बता दे कि,रन्नौद नगर में हर दिन करीब हजार,आठ सौ ग्राहकों का नगर में खरीदी करने अवगजाहि लगी रहती है,दीपावली के पर्व के चलते धनतेरस पर्व में करीब नगर में 3 हजार से अधिक ग्राहकों ने सभी प्रकार की खरीदारी की गई,।।



रन्नौद नगर एक बड़ा बाजार है जिसमें हर जरूरत की खरीददारी हो जाती है,जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को कोलारस ,बदरवास, पिछोर ,शिवपुरी जाना नहीं होता है, पिछले पर्व की दीपावली त्यौहार इस बर्ष में काफी तेजी देखी गई, ।।



त्यौहार के चलते उत्पादियो पर पुलिस की दिन भर नजर रही , आम जन सुरक्षित तरीके से दीपावली पर्व अच्छे से मना सके, शासन प्रशासन ने कमर कस मोर्चा संभाला गया, आतिशबाजी दुकानों पर समय पर समय पर जांच पड़ताल भी की गई ओर दुकानों पर ,बजरी, पानी आदि के इंतेजाम के दिशा निर्देश दिए गए,।।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.