pub-7443694812611045 आग जनी घटना - शॉर्ट सर्किट से पटोर में लगी आग , टेंट हाउस का 2 लाख का सामान जल कर खाक, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार,।। - Agnichakra

आग जनी घटना - शॉर्ट सर्किट से पटोर में लगी आग , टेंट हाउस का 2 लाख का सामान जल कर खाक, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार,।।

 






आग की तेज लपटों ने अन्य घरों को नहीं पहुचाया नुकसान, बड़ा हादसा होने से टला,।।

 
मंदिर के पास में निवासरत दो बुजुगों के घर मे आग की लपटें नही पहुची, हो सकता था बड़ा हादसा।।



फ़रहान काज़ी रन्नौद - शिवपुरी -/ रन्नौद थाना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 5 में उस समय अफरा तफरी मच गई जब छोटा जैन मंदिर के समीप एक पटोर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, आग की तेज लपटों का धुआं देख आस पास के लोग जमा हो गए, आग पर काबू पाते जब तक पटोर के नीचे रखा टेंट हाउस का लाखो का सामान जल कर खाक हो गया, बाद में वार्ड वासियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया जिससे अन्य घर को आग की लपटों से बचाया जा सका,।।




जानकारी के अनुसार -/ नगर रन्नौद के वार्ड क्रमांक 5 में निवासरत अनिल जैन पुत्र स्वर्गीय पन्ना लाल जैन उम्र 52 साल निवासी रन्नौद की पटोर में शाम के बक्त अचानक आग भड़क गई आग की लपटे इतनी तेज थी कि, अनिल के परिजन कुछ समझ कर आग पर काबू पाने कोई उपाय करते तब तक आग ने सब तहस नहस कर दिया था , उक्त घटना में टेंट हाउस का लाखो रुपये समान जल कर स्वाहा हो गया,।।




पीड़ित अनिल जैन ने बताया कि , में अपनी टेंट हाउस की दुकान पर था , बच्चो ने मुझे ख़बर दी कि घर मे बनी पटोर में आग भड़क गई में भागा भागा घर पहुचा ओर देखा कि , पटोर में रखे, 100 गड्ढे 200 रजाई, 60 कुर्शी,पर्दा ,सीलिंग, माइक पंखा, लाईट डोरी आदि समान उक्त आग जनी में खाक हो गया है , हमने वार्ड पार्षद व शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, आग कैसे लगी कैसे नहीं हमे कुछ पता नहीं है, ।।



बता दे कि उक्त घटना में जन हानि नही हुई है , सुखद पहलू यह भी रहा कि, अनिल जैन के यहां आग लगी उसी पटोर से लगा एक बुजुर्ग दम्पति का कच्चा मकान है वहा आग की लपटे पहुचती तो , बुजुर्ग दम्पति के साथ दुःखद घटना हो सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ,।।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.