आरोप प्रत्यारोप - मायापुर के तेराही गांव में युवक की हत्या कर फेंक गए गांव के चार लोग , 8 बजे से चक्का जाम, ।।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के नर्म लहजे की समझाइश के बाद 5 बजे खुला चक्का जाम,।।
दिन भर पुलिस प्रशासन रहा तनाब में, चक्का जाम से जनता रही परेशान,।।
चक्का जाम खुलते ही , प्रशासन व जनता ने ली राहत की सांस,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद - शिवपुरी - जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के तेराही गांव में देर रात्रि गांव के ही चार लोग ने बुन्देल सिंह यादव की हत्या कर गांव के एक गड्ढे मे फेंक गए मृतक के पास में,बाइक भी मिली है,गुस्साए परिजनों ने मायापुर थाना के सामने लाश को रख कर चक्का जाम कर माहौल किया गर्म,उक्त जाम से दिन भर आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,मौके पर पहुचे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने काफी समझाइश के बाद माहौल शांत कराया,बता दे कि परिजन ने सुबह 8 बजे से न तो जाम हटाया न ही बॉडी को पीएम के लिए भेजा एक ही बात पड़ अड़े रहे कि हत्या के तहत केस दर्ज हो, दिन भर क्षेत्र में तनाब का माहौल रहा तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा,।।
जानकारी के अनुसार,खबर मायापुर से है जहां आज उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अल सुबह तेराही गांव के करीब 100 से अधिक लोगो ने मायापुर थाना के बाहर रोड पर चक्का जाम लगा दिया,परिजन का आरोप है की,गांव के बन्टी यादव, राहुल यादव,लक्षमण सिंह यादव , प्रतिपाल सिंह यादव इन लोगो ने बुन्देल सिंह यादव पुत्र खलक सिंह यादव उम्र 52 साल निवासी तेराही की हत्या कर फेंक गए, पुलिस को सूचना दी तो कोई सुनवाई नही हुई,जिसके चलते परिजन ने एक जुट होकर लाश को थाना परिसर के सामने रख कर नाम जद आरोपियों व मायापुर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया, वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि उक्त घटना क्रम में हत्या कांड के पहलू कही से भी नजर नहीं आ रहे है,।।
बता दे कि,शाम होते ही परिवारजनों का गुस्सा ओर बढ़ने लगा,पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर प्रयास करते हुए परिजनों को पीएम कराने मनाया तब कही जाकर ,मृतक के परिजन राजी हूए, जिसके बाद मायापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर डेडबॉडी को पीएम हेतु शिवपुरी भेजा अग्रिम कार्यवाई जांच उपरांत होना सम्भब है,।।
इनका कहना है, प्रशांत शर्मा एसडीओपी पिछोर - ग्राम तेराही से सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति का शव मृत अवस्ता में मिला है , पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है,साथ ही चार लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है,वह पीएम रिपोर्ट आने के बाद किलियर होगा जो साक्ष्य आएंगे कार्यवाई की जावेगी, ।।
कोई टिप्पणी नहीं