रन्नौद के मुख्य बाजार में हर दिन लग रहा जाम, ज़िला प्रशासन हाट बाजार शिफ्ट करें तो , समस्या खत्म,।
पॉइंट नम्बर 1 - नगरीय प्रशासन ने हाट बाजार की आज तक नहीं ली सुध, हर रोज हो रहे विवाद,।
पॉइंट नम्बर 2 - नपा सीएमओ, बोले हर रोज सब्जी मंडी के लिए जगह देखते है, उम्मीद है समस्या खत्म होगी,।।
मोहम्माद फ़रहान काज़ी रन्नौद - शिवपुरी :- जिले के रन्नौद को ग्राम पंचायत से हटा कर नगर पंचायत बनाये करीब 4 साल हो गए इसमें नगर परिषद का चुनाव हुए भी करीब 3 बर्ष होने को है, लेकिन आज दिनांक तक रन्नौद के मुख्य बाजार से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही नहीं कि है न ही जाम के हालतों से निपटने,हाथ बाजार को अलग जगह स्थापित किया है,जिससे हर दिन आम जन को परेशानी उठानी पड़ रही है तो वही दूसरी ओर छोटे बाहन चालक से हॉट टोक हो रही है जिसके बाद भी नपा प्रशासन ने कोई पहल नही की है ,।
जानकारी के अनुसार :- रन्नौद नगर में इनदिनों दीपावली पर्व के बाद आज देवउठनी की चमक मुख्य बाजार में नजर आ रही है वही नगर के एक किलोमीटर दूरी तक आम जन हर दिन परेशान हो रहा है इस परेशानी का प्रमुख कारण नगर के बीचों बीच अतिक्रमण है , बचा खुचा मार्किट में आये खरीददार वह अपनी अपनी बाइक या कार रोड़ किराने खड़ी कर रहे जिससे हालत बेकार ओर बेकाबू हो रहे है जिस पर नपा ठोस कदम उठाये तो हालत में सुधार आये, ।।
बता दे कि नगर रन्नौद के मुख्य बाजार को लेकर नगर परिषद ने आज तक सब्जी मंडी की उचित विवस्ता नही की है , जिसके चलते यातायात विवस्ता भी प्रभावित हो रही है जिससे आम जन पुलिस प्रशासन की विवस्ता पर सबाल खड़े कर रहा है, जबकि पुलिस समय समय पर चलानी कार्यवाई कर शासन के खाते में राजस्व पहुचा रही है, अब पुलिस तो अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, समय रहते राजस्व विभाग व नगरीय प्रशासन पहल कर जल्द से जल्द सब्जी मंडी अन्य जगह पहुचाये जिससे हादसों व विवादों पर रोक लग सके,।।
बता दे कि , चंद रोज पहले एक इको कार चालक व लोडिंग चालक में गाड़ी आगे पीछे करने हॉट टॉक हो गई थी जिसके चलते जाम लंबा हो गया था, जाम बढ़ता देख दोनो बाहन चालक में विवाद गहरा गया,जिससे एक चालक में मुहबाद गया विवाद इतना हुआ की वह लहूलुहान हो गया ,बाद में आपसी समझौते में बात एफआईआर तक न पहुँचते हुए राजीनामा हो गया, लेकिन सब्जी मंडी अन्य जगह पहुचे यह आम जन ने अपील की है, अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार कब हरकत में आ कर आम जन को जाम के बेकाबू हालत से निजात दिलाएंगे या फिर अन्य हादसे का इन्तेजार रहेगा देखना दिलचस्व होगा,।।
साथ ही आम जन ने नगर के प्रमुख मार्गों से कब्जे हटे नगरीय प्रशासन से बिशेष अपील की है यहां भी देखने वाली बात यह होगी कि नगरीय प्रशासन क्या पहल करती है देखना दिलचस्व होगा,।।
इनका कहना है , मयूर व्हाने नपा सीएमओ रन्नौद, अभी नई नई निकाय बनी है रन्नौद,हमने कलेक्टर साहब से सब्जी मंडी के लिए जगह मांगी है, सब्जी मंडी अलर्ड हो जाएगी तो , उसके बाद जाम के हालत ठीक होंगे,बाकी हम बैठक लेकर कुछ इंतेजाम करेंगे,।
कोई टिप्पणी नहीं