ख़बर का असर रोड पर जमी सब्जी मंडी को हटाया, दुकानों को किया पीछे,।।
पॉइंट नम्बर 1- नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाई, से आम जन ने ली राहत,।
पॉइंट नम्बर 2 - हर हप्ते शुक्रवार के दिन लगता था जाम, इस शुक्रवार, नही हुआ कोई विवाद ,।।
मोहम्माद फ़रहान काज़ी रन्नौद - शिवपुरी /- जिले के रन्नौद नगर के प्रमुख मार्ग पर जमी सब्जी मंडी की दुकानों से आम जन व बाहन चालक रोज प्रति रोज परेशान थे, इसी क्रम में अग्निचक्र न्यूज में 12 नंम्बर को आम जन की समस्या को ध्यान में रखते हुए खबर प्रमुखता से प्रकाशन की गई थी , जिसमे नप सीएमओ मयूर व्हाने ने मीडिया प्रतिनिधि मोहम्माद फ़रहान काजी को इंटरव्यू में बताया था कि , कलेक्टर साहब से सब्जी मंडी के लिए जगह मांगी गई है , जगह मिलते ही टेंडर प्रक्रिया कर काम शुरू करा कर जाम के हालत से निजात मिलेगी , फिर भी शुक्रवार से सभी सब्जी वालो की दुकान पीछे करने की कार्यवाही की जावेगी,सीएमओ के कहे अनुसार, शुक्रवार सुबह रोड के दोनो साइड कलई डाल कर , जाम की समस्या खत्म करने की कार्यवाई की गई,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , अग्निचक्र न्यूज में 13 नंम्बर को , रन्नौद के हाट बाजार ओर सब्जी मंडी,शिफ्ट हो तो खत्म हो जाम की समस्या शीर्षक प्रकाशन,किया गया था,जिस पर नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने खबर के इनपुट संज्ञान में आते ही,शुक्रवार को जाम से आम जन को निजात दिलाने के उद्देश्य के चलते,सब्जी दुकानदारो को हिदायत देते हुए दुकानो को शॉट करते हुए पीछे कराने की कार्यवाई की गई ,आगे नगरीय प्रशासन की कार्यवाई को मजाक में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई की जवेगी,।।
पाठको को बता दे कि,दीपावली से आज दिनांक तक आम जन को इनदिनों जाम के हालत से गुजरना पड़ रहा था, प्रति दिन आम जन व बाहन चालको में विवाद गहरा रहा था,जिसकी समस्या को ध्यान में रखते हुए ख़बर प्रकाशन की गई थी ,जिस पर से जिम्मेदार हरकत में आये और कार्यवाई कर दुकानों को पीछे किया गया दुकानों के आगे कलई डाली गई, जिसके चलते,आज दिन भर सब्जी मार्किट व बस स्टेण्ड खूबसूरत व चौड़ा नजर आया जिससे आम जन ने मीडिया का आभार माना,।।
इनका कहना है, अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद , नगरीय प्रशासन टीम ने व पुलिस प्रशासन ने बस स्टेण्ड से सब्जी मंडी की दुकानो को पीछे किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद से सामग्री व बाहन हटाने की कार्यवाही की गई,।।
कोई टिप्पणी नहीं