pub-7443694812611045 दर्दनाक सड़क हादसा,। नशे में धुत बाइक सवार ने अज्ञात टैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, दोनो गम्भीर घायल,।। - Agnichakra

दर्दनाक सड़क हादसा,। नशे में धुत बाइक सवार ने अज्ञात टैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, दोनो गम्भीर घायल,।।

 



इनपुट = ।। गम्भीर घायल,कालू आदिवासी का तीन जगह से हाथ फैक्चर,जिला अस्पताल रेफर,।।


फरहान काजी@ रन्नौद - । रन्नौद थाना क्षेत्र के टोकनी पहाड़िया के दो युवकों ने नशे में धुत होकर तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए पीछे से टैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए है,पुलिस की मदद से दोनो घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाया गया जहां डॉक्टरों ने सीरियस हालत मानते हुए , जननी एक्सप्रेस 108 से जिला अस्पताल रेफर किया गया।।





प्राप्त जानकारी के अनुसार -  शनिवार देर रात्रि 8 बजे की बात है सुरेश आदिवासी पुत्र चंपा लाल आदिवासी, उम्र 30 साल निवासी रन्नौद टोकनी व कालू पुत्र कल्याण आदिवासी उम्र 22 साल निवासी गढ़ रन्नौद ढाबे से खाना खा कर घर वापस जा रहे थे,तभी गाड़ी नवीन तहसील व ब्रजभान विश्वकर्मा के ढाबा पर जा पहुची जहां गाड़ी की स्पीड तेज हो गई ओर टैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गए,जिन्हें राहगीरो ने घायलों को रोड के साइड किया जिसके बाद रन्नौद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद भर्ती कराया गया जहाँ से युवकों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,।।





प्रत्यक्ष लोगों ने बताया कि दोनों युवक नशे में हद से ज्यादा फुल थे, हादसे का शिकार होने के बाद उक्त युवकों को होश नही था,तेज रफ्तार में बाइक का जब एक्सीडेंट हुआ तभी पास के होटल में खाना खा रहे लोग जमा हो गए,बाद में पहुंची पुलिस ने उठा कर ले गई ओर रन्नौद हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.