pub-7443694812611045 सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई, पीड़िता ने, श्रीमंत से घटना पोस्ट कर, न्याय की लगाई गुहार,,,,, ।। - Agnichakra

सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई, पीड़िता ने, श्रीमंत से घटना पोस्ट कर, न्याय की लगाई गुहार,,,,, ।।

 




पॉइंट नम्बर 1 :- पीड़िता बोली पुलिस सुनवाई नही कर रही, पति व पत्नी को पट्टो से मारपीट कर दी,।।



पॉइंट नम्बर 2 :- जिले भर के कुछ खास थानों की पुलिस से पीड़ित आम जन परेशान, जिम्मेदार जांच तक सीमित,।।



पॉइंट नम्बर 3 :- पाठकों को ज्ञात करा दे कि,अमोला थाना हमेशा चर्चा में बना रहता है उसके बाद भी जिम्मेदार एक्शन में नहीं आते हैं ,,।।



पॉइंट नम्बर 4 :- पूर्व थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के अधीनस्थ ने,डंपर पकड़ कर भगा दिया था,मीडिया में मामला आता देख बाद में उक्त डंपर को पकड़ कर वापस थाना परिसर में रख दिया,कार्यवाही ठंडे बस्ते की कहानी में दर्ज 


पॉइंट नम्बर 5 :- लेकिन अमोला थाना के पूर्व थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी व उनके अधीनस्थों पर नही हुई कोई ठोस कार्यवाही,??



पॉइंट नम्बर 6 :- बेहद चर्चा का बाजार आज भी गर्म है उक्त डंपर कांड में, देखना यह होगा कि, वर्तमान घटना व पूर्व की घटना पर पुलिस कप्तान का क्या एक्शन होता है देखना बकाई दिलचस्व होगा,।।




शिवपुरी@। खबर जिला मुख्यालय के पिछोर अनुविभाग से है जहां, गांव में निवासरत एक विवाहिता ने शिवपुरी-गुना क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक शिकायती चिट्ठी लिखी है। जिसमें उल्लेखनीय कर विवाहिता ने दावा किया है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है,बल्कि उसे अमोला थाना पुलिस ने पट्टो से मारपीट की है। बता दे कि पीड़िता कई बार पुलिस से न्याय की गुहार लगा चुकी है,लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है,आज महिला इस मामले को लेकर एसपी ऑफिस में शिकायत करने आई थी।।




पिछोर तहसील के नया खेडा गांव में निवास करने वाली विवाहिता ने अपने शिकायती आवेदन में लिखा है कि 12 नवंबर को वह सिरसौद चौराहे से करैरा जाने को खड़ी थी,तभी वहां से गुजर रही एक बुलेरो गाड़ी आ कर रुकी उसमें गजेन्द्र गुर्जर निवासी वीरपुर वाला चला रहा था इस गाडी में रूपेश गुर्जर निवासी नया अमोला,अरविन्द पाल एवं मातादीन कुशवाह निवासीगण ग्राम पटपरा बैठे थे जिन्होंने हमें गाड़ी में बैठा लिया।।




यह कि जब नया अमोला से निकल रहे थे तो उक्त लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और मेरे पति को पुड़िया लेने के लिए उतार दिया और गाडी को ले गए। तब गाडी में ओर मेरा पांच साल का बच्चा मौजूद था यह सब लोग मुझे कलोथरा के जंगल में ले गए और इन लोगों ने मेरा सामूहिक बलात्कार किया। मेरा सोने का मंगलसूत्र और कानो की झुमकी छीन ली और कहा कि तूने इस संबंध में कहीं रिपोर्ट या कार्यवाही की तो तुझे व तेरे पति एवं बच्चे को जान से मार देगें।।।।





अमोला में आकर मारपीट भी की गई :- विवाहिता ने बताया कि रात को यह लोग मुझे नया अमोला लेकर आ गए और वहां मेरे साथ मारपीट की और मुझे धमकाया की थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई तो मुझे जान से मार देंगे,इसके बाद इन सभी लोगो ने मुझे छोड दिया,किसी तरह मेने अपने पति से संपर्क किया वह मुझे रात में ही घर ले गए।।



 
अमोला थाना पुलिस ने नहीं की एफआईआर
बलात्कार पीडिता ने आवेदन में लिखा है कि घटना के अगले दिन 13 नवंबर को हम अमोला थाने गए जहां हमें दोपहर 3 बजे तक बिठाए रखा और उसके बाद यह कहकर भगा दिया कि यह मामला हमारे थाना सीमा का नहीं है,इसलिए यहां पर एफआईआर नहीं होगी,पीडिता का आरोप है पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली इस कारण हमें थाने से भगा दिया गया।

पीड़िता ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करी  तो थाने में मारपीट कर दी,। शिकायती आवेदन में बताया गया है कि जब पुलिस ने हमारी शिकायत की सुनवाई नहीं की तो हमने इस मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। पुलिस ने मुझे और पति को मामला दर्ज कराने की कहकर थाने बुलाया ओर मेरी ओर मेरे पति की पट्टो से मारपीट की,कहां कि इस सीएम हेल्पलाइन को बंद करें नहीं तो किसी भी केस में फसा देगें। हमारी शिकायत का बिना किसी निराकरण किए ही बंद करा दिया गया।



आज जब पीड़िता जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंची ओर बताया कि मेरे साथ बलात्कारी हुआ है एसपी शिवपुरी को इस मामले को लेकर एक शिकायती आवेदन सौंपा है। उक्त मामले की शिकायत महिला ने क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी की है, अब गोर करने वाली बात यह होगी कि ,पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ क्या कुछ कार्यवाही  कर महिला को न्याय दिलाने में कामयाब होंगे या फिर, जांच में मामला अटका दिया जावेगा।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.