MP में 20 हजार रुपए की रिश्वत देने के बाद किसानों को नही मिल रही पर्याप्त लाइट, सात घंटे चला प्रदर्शन, पूरी ख़बर देखे विस्तार से
पॉइंट नम्बर 1-/ गुस्साए किसानों ने रन्नौद विद्युत वितरण केंद्र पर कर दिया प्रदर्शन, खनियाधाना के पंप लाइनमेन पर लगे आरोप,।
पॉइंट नम्बर 2 -/ किसान बोले , गर्दन काट देंगे, या खुद इल्ली की दवा पी लेंगे अब परेशान किया गया तो,।।
पॉइंट नम्बर 3 -/ गुस्साए किसानों ने खनियाधाना विद्युत वितरण की जगह रन्नौद विद्युत केंद्र पर दिया प्रदर्शन, अन्य क्षेत्र के लोगों के प्रदर्शन से रन्नौद आबादी घंटों बंद रही।।
पॉइंट नम्बर 4 -/ एई व जेई को घेर कर खरी खोटी सुनाने से नहीं चुके ग्रामीण, ।।
फरहान काजी रन्नौद@- शिवपुरी :- जिले के रन्नौद विद्युत वितरण केंद्र पर आज करीब 100 से अधिक किसानों ने समय पर बिजली न मिलने से नाराज किसानों ने चक्का जाम की नीति बना ली बाद, सुनवाई न होता देख ,चार गांव के किसानों ने खनियाधाना न जाते हुए, रन्नौद विद्युत केंद्र पर आकर प्रदर्शन करने लगे,किसानों का कहना था कि, रात में भी बार बार लाइन मेन लाइट काट देते हैं जिससे परेशान होकर प्रदर्शन करना पड़ा,समय पर खेत में फसल की बुवाई नही हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बोले कि, बबलू लोधी पंप लाइन का लाइन मेन है एवं विकास महराज इन दोनों ने हज़रत साहब की दरगाह पर 20 हजार रुपए लिए हैं पैसे हम गांव के लोगों ने जुटा कर रिश्वत के रूप में दिए थे, उसके बाद भी हम किसानों को लाइट नही दी जा रही है, इसी बात के चलते हमने आज एकजुट होकर पावर हाउस पर प्रदर्शन किया है, सुनवाई नहीं हुई तो इल्ली की दवा पीकर कर मर जाएंगे और सभी कर्मचारी को परेशान होने छोड़ जाएंगे... ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार अल सुबह करीब 8 बजे की बात है चार गांव के किसानों ने रन्नौद के विद्युत केंद्र पर जमकर कर प्रदर्शन कर दिया प्रदर्शन की ख़बर मिलते ही खनियाधाना व पिछोर विद्युत महकमे के जिम्मेदारों को ख़बर लगी तो वह मौके पर जा पहुंचे और समस्या सुनी लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही थे, तभी रन्नौद विद्युत वितरण केंद्र पर पिछोर एई जेपी दक्ष व खनियाधाना सहायक प्रबंधक पटेल ने किसानों को समझाया कि आप लोग प्रदर्शन खत्म करे, जिससे गांव में चल कर लाइट जुड़वाई जाय , ग्रामीणों का कहना था कि हमें लिखित में दी जाय कि अब परेशान नही किया जाएगा, जब तक पूरी लाइट नही जुड़ती हे तब तक प्रदर्शन खत्म नही होगा,करीब 7 घंटे हाई बोल्टेज प्रदर्शन चला तब कही जाकर लाइट जोड़ी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने पावर हाउस से किसानों की भीड़ हटाई, ।।
इन लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर अधिकारियों को घेरे रखा,मेवात सिंह लोधी,पहाड़ा खुर्द,संजीव यादव बड़ाखेड़ा,नरेश राय पहाड़ा कला,हरिशंकर राय पहाड़ा कला,वीरेंद्र सिंह जाटव पहाड़ा खुर्द,अजय लोधी पहाड़ा खुर्द,आनंद लोधी पहाड़ा खुर्द,अमित लोधी पहाड़ा खुर्द,हरिभान सिंह यादव बूढ़खेड़ा, आदि मेन बाड़ा के लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे,।।
बता दे कि, किसानों का प्रदर्शन इस लिए हुआ कि, एक दो दिन पहले किसानों ने गांव में से पैसे जुटा कर खेत में पानी समय पर पहुंचे इस कारण से पंप लाइन मेन व एक अन्य बिजली कर्मचारी को 20 हजार रुपए की चढ़ोत्री चढ़ाई थी, मन नही भरा तो चार गांव की लाइट काट दी गई गई जिसके चलते गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन करने विद्युत वितरण का घेराव कर दिया और जमकर हाई बोल्टेज प्रदर्शन किया,अल सुबह हुए किसानों के प्रदर्शन से नगर की लाइट प्रभावित हुई , वही ओवर लोड के चलते आबादी लाइन बंद रखी गई जिससे रन्नौद क्षेत्र के किसानों को खेत की सिंचाई के लिए पानी मिल सके,।।
इनका कहना है,। जेपी दक्ष एई पिछोर, किसानों का रन्नौद विद्युत वितरण केंद्र पर प्रदर्शन की ख़बर मिलते ही हमने मौके पर पहुंच कर बात समझी, बार बार लाइट काटने के संबंध में लाइन मेन को फटकार लगाई हैं, साथ ही लाइन मेन पर पैसे लेने का आरोप लगाया हैं हमने मौखिक काफी ग्रामीणों से बात सुनी, हमने लिखित आवेदन लिया हैं जांच में आरोप सिद्ध होने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी, अवैध मोटरों पर अंकुश लगाया जा रहा है जिससे लोड कम हो,।।
इनका कहना है,। अजय लोधी निवासी पहाड़ा खुर्द , बिजली विभाग के कर्मचारी इन दिनों इतना परेशान कर रहे, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी, हमें पिछले महीने से पर्याप्त लाइट नही मिल रही है इस लिए हम गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया हैं,।
इनका कहना है, धर्मेंद्र लोधी निवासी पहाड़ा खुर्द, शासन की ओर से किसानों को समय समय पर बिजली आपूर्ति देने के लाख कसीदे कसे जा रहे है, लेकिन हकीकत में क्या हाल हे किसानों का आज के प्रदर्शन से सबको जग जाहिर है,।।
कोई टिप्पणी नहीं