सफलता - सुबह से गुम हुए नाबालिग युवक को रन्नौद पुलिस ने महज चंद मिनटों में ट्रेस कर , परिजनों के झोली में भरी खुशी,।
दोपहर से शाम हो गई परिजन को नहीं मिला युवक,देर रात्रि 1 बजे रन्नौद पुलिस से मदद की लगाई गुहार,नम्बर चालू होने से युवक की सटीक मिली लोकेशन,।
फरहान काज़ी रन्नौद - शिवपुरी /- जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 निवासी जफर कुरैशी बिना बताए घर से कही चला गया था, परिजन परेशान थे कही कोई दुखद घटना तो नही हो गई, परिजनों ने हर जगह तलाशी कराई गई लेकिन परिजनों को निराशा हाथ लगी, तब हार मान कर परिजन रन्नौद पुलिस के पास पहुंचे जहां पुलिस को बताया कि हमारा बेटा सुबह से गायब है जिसका मोबाइल नम्बर चालू है वह कॉल अटेंड नहीं कर रहा है, ।।
बता दे कि दोस्तो से संपर्क किया तो समस्या हल होने की बजाय बढ़ने लगी तभी रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान से देर रात्रि करीब 1 बजे मदद मांगी तो रन्नौद पुलिस सक्रिय हुई साथ ही, नगर में तलाशी ली गई तब युवक का पता नहीं चला, तभी परिजन को परेशान होता देख देर रात्रि सायबर टीम से मदद मांगी गई तत्काल लोकेशन ट्रेस कर बताया गया कि युवक शिवपुरी में मौजूद है परिजनों ने रिश्तेदारों को ढूंढने भेजा तब कही जाकर युवक रिश्तेदारों को मिल गया, जब पूछा कि मोबाइल चालू रख कर फोन क्यों अटेंड क्यों नही किया, बाद में परिजनों ने डाटा तो युवक बोला मम्मी ने मामूली बात पर फटकार लगाई थी, इस कारण से खफा था सुबह होते ही नाश्ता कर काम पर जाने की कह कर निकल गया,शाम पांच बजे तक, नही आया तो परिजनों ने दोस्तो व आस पास पड़ताल की गई अंत में हार मान कर,पुलिस से मदद मांगी जहां से परिजनों को उम्मीद की किरण जगी और युवक सकुशल घर पहुंचा,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात्रि रन्नौद नगर के वार्ड क्रमांक 7 के परिजन अपने बेटे की गुम होने की सूचना रन्नौद पुलिस को देने पहुंचे,जहा परिजनों ने बताया कि, 16 वर्षीय जफर कुरैशी पुत्र खलील कुरैशी निवासी रन्नौद, सुबह नाश्ता कर काम पर जाने की कह कर निकला शाम 5 बजे जब जफर घर नही आया तो परिजनों ने जफर के दोस्तों से संपर्क साधा उन्होंने बताया कि आज दिन भर से हमें जफर नहीं मिला, तब परिजन ओर टेंशन में आ गए,,।।
बताया गया कि देर रात्रि तक नगर व आस पास में पड़ताल की गई ,रिश्तेदारी में भी पता किया परंतु निराशा हाथ लगी, तब कही जाकर परिजनों ने रन्नौद थाना पहुंच कर थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई , थाना प्रभारी ने परिजन की पीड़ा देख तत्काल नगर में पुलिस स्टाप भेज कर पड़ताल की गई युवक नही मिला देर रात्रि नम्बर ट्रेस करने सायबर टीम को भेजा लोकेशन चेक कर शिवपुरी लोकेशन होना बताई तब कही जाकर परिजन ने राहत की सांस ली, ,।।
पुलिस ने शिवपुरी में रिश्तेदारों को सूचना पॉइंट पर जाने को कहा तो युवक वहां बैठा मिला ,सख्ती से पड़ताल कर पूछताछ की गई कि बिना बताए ऐसे कैसे घर छोड़ कर शिवपुरी निकल आया तो युवक बोला हज पर से लौटे चाचा को फूल माला पहनाने परिजन जा रहे थे, तभी मां ने डाट दिया था मुझे बुरा लगा और में सुबह काम पर जाने की कह कर शिवपुरी आ गया ,।।
कोई टिप्पणी नहीं