pub-7443694812611045 अग्निचक्र न्यूज की ख़बर का बड़ा असर,खुले आसमान के नीचे पथरीले जमीन पर बच्चे दे रहे थे परीक्षा , जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जांच टीम कन्या विद्यालय पहुंचाई ,।। - Agnichakra

अग्निचक्र न्यूज की ख़बर का बड़ा असर,खुले आसमान के नीचे पथरीले जमीन पर बच्चे दे रहे थे परीक्षा , जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जांच टीम कन्या विद्यालय पहुंचाई ,।।

 






कन्या विद्यालय के बच्चों को , भोजन न मिलने पर, हुई जांच, रिपोर्ट भेजी वरिष्ठ अधिकारियों को,।।



मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी  : - शुक्रवार 20 दिसंबर के अंक में नईदुनिया अख़बार एवं अग्निचक्र न्यूज में शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय रन्नौद के बच्चों की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए,खुले आसमान के नीचे पथलीरी जमीन पर परीक्षा दे रहे बच्चे शीर्षक नामक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी,उक्त मामले पर शिवपुरी कलेक्टर रवेंद्र कुमार चौधरी ने मामला संज्ञान में लिया ओर तत्काल जांच टीम बना कर कन्या विद्यालय रन्नौद भेजी गई जिसमें,सीएसी राकेश श्रीवास्तव एवं संकुल प्राचार्य संतोष सेन मौके पर पहुंचे जहा कन्या विद्यालय की प्राचार्य सबनम खान से चर्चा कर कथन लिए जिसमें  जांच प्रतिवेदन भी बनाया गया, ।



जानकारी के अनुसार - शनिवार आज दोपहर के समय शासकीय कन्या विद्यालय रन्नौद पर अचानक जांच दल पहुंच गई , जांच टीम नईदुनिया अख़बार एवं अग्निचक्र में ख़बर प्रकाशित होने पर पहुंची बताया गया कि , शुक्रवार को , खुले आसमान के नीचे परीक्षा दे रहे बच्चों की समस्या के चलते, ख़बर प्रकाशन हुई थी, ।।जिसमें बच्चों एवं महिला शिक्षकों से मामले की हकीकत जानी जिसमें बताया गया कि, करीब चार महीने पहले शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिर गई थी, जिसके चलते कन्या माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 के बच्चों को शिफ्ट किया गया था, ।।



तभी से बच्चों की पढ़ाई उक्त स्कूल में की जा रही हे, कक्षा 3,4,5 एवं 6,7,8, के बच्चों की परीक्षा चल रही है इसी के चलते सभी बच्चों का टाइम 11 बजे से निर्धारित किया गया, इसी बीच बच्चे ज्यादा होने की स्थिति में बच्चों को खुले आसमान के नीचे परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा, जिस संबंध में नईदुनिया अख़बार एवं अग्निचक्र न्यूज में ख़बर प्रकाशित की गई, जिसके बाद शिक्षा विभाग महकमा हरकत में आया और जांच कर जल्द इंतेजाम करने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,।।





बता दे कि जांच दल टीम ने , बच्चों को मीनू अनुसार भोजन न मिलने की भी जांच की गई जिसमें बच्चों ने बताया कि काफी लंबे समय से भर पेट खाना नही मिला , मीडिया में जो ख़बर छपी है वह सही है, ।




इनका कहना है :- राकेश श्रीवास्तव सीएसी जांच अधिकारी, हमने आज कन्या विद्यालय में खुले आसमान के नीचे बच्चे दे रहे परीक्षा इस संबंध में जांच की गई , आगे वरिष्ठ अधिकारी को जांच बना कर भेजेंगे, एवं बच्चों को सही भोजन न मिलने की भी बच्चों के बयान के आधार पर जांच की है।।





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.