pub-7443694812611045 विरोध प्रदर्शन :- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब पर विवादित टिप्पणी से दलित समाज में आक्रोश व्याप्त, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।। - Agnichakra

विरोध प्रदर्शन :- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब पर विवादित टिप्पणी से दलित समाज में आक्रोश व्याप्त, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।

 



दलित समाज एवं कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने ,देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जताया विरोध,।


रन्नौद - शिवपुरी :- संसद भवन में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के खिलाफ अमर्यादिक शब्द बोल कर गर्मा गर्मी माहौल व्याप्त कर दिया जिससे संपूर्ण भारत वर्ष में देश के गृहमंत्री अमित के खिलाफ प्रदर्शन जारी है ,इसी क्रम में आज रविवार को रन्नौद के अंबेडकर पार्क में पहुंच कर सर्व प्रथम बाबा साहब को प्रणाम किया जिसके बाद पुष्प अर्पित किए गए, जिसके बाद शांति पूर्ण ढंग से अंबेडकर पार्क में बैठ कर अमित शाह होश में आओ , अमित शाह की ताना शाही नही चलेगी न संविधान बदला जाएगा, अमित शाह भरी मंच से माफी मांगे साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे,।।



प्राप्त जानकारी के अनुसार :- आज रन्नौद नगर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में एवं उनके बनाए गए संविधान की रक्षा के लिए, विरोध प्रदर्शन किया गया, बता दे कि , देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन के अंदर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व उनके संविधान का अपमानित किया है इससे संपूर्ण भारत वर्ष में आक्रोश व्याप्त है, जिसके चलते रन्नौद में दलित समाज ने अंबेडकर पार्क में एक जुटाकर प्रदर्शन किया उक्त प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिलावर अली हसन आजाद भी मौजूद रहे, प्रदर्शन के बाद शांति पूर्ण ढंग से , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान को ज्ञापन दिया गया , दलित समाज ने अपील की अमित शाह माफी मांगे साथ ही पुलिस प्रशासन से देश के गृहमंत्री अमित शाह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई ज्ञापन देने वाले में मौजूद,। कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिलावर हसन आजाद, बृजलाल जाटव, पूरन जाटव, रूप सिंह जाटव,रमेश जाटव, खलक सिंह जाटव, भिन्न जाटव,मंजर अली आदि लोग मौजूद रहे,।।








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.