रक्षक वन रहे भक्षक, वन भूमि में जमकर चल रही हथौड़ा टांकी, ट्रक,टैक्टर, टर्बो से, प्रति दिन निकल रहा लाखों का पत्थर फारसी,।।
पॉइंट नम्बर 1 - वन विभाग के नाक के नीचे , अवैध खनन माफियाओं के हौसलों बुलंद,।
पॉइंट नम्बर 2 - परिक्षेत्र पिछोर व राजापुर रेंज के जिम्मेदारों पर सवालिया निशान, राजापुर की प्रसिद्ध चौखट खदान में , बड़े पैमाने पर खनन जारी, जिम्मेदार खदान का माल फोड़ने तक सीमित,।।
पॉइंट नम्बर 3 - बदरवास परिक्षेत्र के सब रेंज रन्नौद के वेदमाऊ गांव में स्थित खदान में भी जारी है अवैध खनन, लीज क्षेत्र से आउट में जमकर कट रही चांदी,।।
पॉइंट नम्बर 4 - डीएफओ सुधांशु यादव के क्षेत्र में दौरे, न होने से वन क्षेत्र को नष्ट कराने में तुले वन महकमे के जिम्मेदार, ।।
फरहान काजी शिवपुरी @ :-जिले के वन परिक्षेत्र पिछोर के अंतर्गत आने वाली सब रेंज राजापुर के रेंज क्षेत्र में इन दिनों जमकर जंगल का सर्वनाश करके , वन प्रणालियों को नुकसान पहुंचाने प्लेन जगह पर खुदाई कर वन भूमि में भेजा अवैध खनन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार ठोस कार्यवाही से कोसों दूर है, अब ऐसे में डीएफओ सुधांशु यादव के सारे दावों माफिया पर कार्रवाई के दावे धराशाई नजर आ रहे हैं, ताजा तस्वीर वन क्षेत्र में स्थित चौखट खदान का सीना छलनी करके माफियाओं का कम बदस्तूर जारी है वहीं शासन को लाखों रुपए की हानि भी हो रही है, गोर करने वाली बात यह कि राजापुर क्षेत्र में कोई सिंगल खदान की लीज नहीं है उसके बावजूद भी वन महकमे व अन्य महकमा से साथ गांठ करके अवैध खनन का खेल जारी है , रोकने टोकने वालो ने मानो टोकन बांट रखे हो, तभी तो खुलेआम वन भूमि को नष्ट कर राजापुर क्षेत्र में माफिया का बोल वाला नजर आ रहा है,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मायापुर थाना व वन चौकी राजापुर के अंतर्गत आने वाली चौखट खदान पूरी तरह से वन भूमि में दर्ज है, जबकि वन भूमि में कोई सिंगल लीज होना तो दूर , वहां से कोई पत्थर तक नही ले जा सकता है क्योंकि वन प्रणाली व वन भूमि की रक्षा के लिए रक्षको की नियुक्त कर रखे हैं शासन ने लेकिन , रक्षक भक्षक बन कर काम को अंजाम दे रहे हैं, जिसका नतीजा यह कि, दिन के उजाले में , माफिया चौखट खदान का सीना छलनी कर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं, अब जिम्मेदारों से बात की तो बोले कोई अवैध खनन नही हो रहा है हमारे क्षेत्र में, ।
बता दे कि, इन दिनों सबसे ज्यादा पिछोर परिक्षेत्र रेंज क्षेत्रों में अवैध खनन कर्ताओं का बोल वाला नजर आ रहा है मानो इन्हें न किसी का वह है न ही अपने लाखों रूपये की मशीनरी का नुकसान होने का डर है, ऐसे माफियाओं के हालत से ऐसा प्रतीत होता है कि, पिछोर परिक्षेत्र में बैठे मंत्री जी के खास रिश्तेदार की रहमो कर्म से सब जारी हो ,।
इन क्षेत्र में अवैध खनन जारी है जहा कोसो दूर लीज नही, राजापुर की चौखट खदान, बाड़ी, बमौर कला, खोड, पड़ौडा, पटखों, आदि खदानों में काम जारी है, वन महकमे के छोटे बड़े कर्मचारी बोलते कार्यवाही करेंगे,।।
इनका कहना है - मनोज कुमार सिंह एसडीओ वन विभाग,। में अभी छुट्टी पर हु , फिर भी रेंजर अनुराग तिवारी जी को बोलता हु वन भूमि अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,।।
इनका कहना है, अनुराग तिवारी रेंजर पिछोर, जैसे ही हमें सूचना मिलती है कार्यवाही करते है, बाकी टीम भेज कर बड़ी कार्यवाही करेंगे,।।
डीएफओ सुधांशु यादव को बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी देकर अवगत कराना चाहा तो, फोन उठ कर काट दिया जिसके बाद बार बार कॉल करने के बाद जवाब नहीं मिला मानो की , इन साहब के 100 प्रतिशत सहयोग से काम जारी है वन भूमि में ,।।
कोई टिप्पणी नहीं