pub-7443694812611045 छात्र छात्राओं के हक पर डांका डाल रहे समूह संचालक, जिम्मेदार मोन,। - Agnichakra

छात्र छात्राओं के हक पर डांका डाल रहे समूह संचालक, जिम्मेदार मोन,।

 



छात्र छात्राओं के हक पर डांका डाल रहे समूह संचालक, जिम्मेदार मोन।।


नोट :- "एकीकृत शाला "शा.उ. मा.वि. मायापुर में लगे बोर्ड पर लिखा है प्रतिदिन , मीनू अनुसार भोजन के साथ, आचार ,चटनी,पापड, सलाद आवश्यक रूप से दिया जाये, लेकिन बच्चों को आचार के अलावा कुछ नहीं मिलता है ,।।




फरहान काजी शिवपुरी @ :- जिले के मायापुर के एकीकृत शाला "शा.उ. मा.वि. मायापुर में इन दिनों कक्षा 6 से 8 के छात्र छात्राओं को न तो मीनू अनुसार खाना मिल रहा है वहीं, खाने के साथ प्रति दिन मिलने वाली सामग्री जैसे, आचार, चटनी,पापड़ सलाद, आदि मिलना होता है लेकिन यहां तो बच्चों एवं रसोइया की जुबानी हकीकत बता रही है कि बच्चों के हक पर किस कदर डांका डाला जा रहा है जिम्मेदार की समय रहते मॉर्निटिंग न करना यह साबित होता है कि, जिम्मेदार अपने अपने कार्यालय में बैठ कर कुर्सियां तोड़ रहे हैं ताजा तस्वीर ने शासन के मंसूबों पर जमकर पानी फेरा गया गया है,।।




प्राप्त जानकारी के अनुसार,छात्र छात्राओं के परिजनों की गुहार पर अग्निचक्र न्यूज टीम ने इन दिनों एक मुहिम छेड़ दी है जिसमें क्रम दर क्रम स्कूली छात्र छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं क्या खाना मिल रहा है, इसी क्रम में मीडिया प्रतिनिधि फरहान काजी, जब मायापुर के माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे जहा कक्षा 6 व कक्षा 8 के बच्चे बच्चियां को शासन से मिलने वाला भोजन खा रहे थे, जब बच्चों की थाली पर नजर डाल कर कैमरा में रिकॉर्ड किया तो उसमें महज़ कड़ी एवं सादा चावल दिए गए, अब गोर करने वाली बात यह होगी कि, आज गुरुवार का दिन है, जिसमें मीनू अनुसार बच्चों को , वेजीटेबल पुलाव पकौड़े वाली कढ़ी, लेकिन बच्चों को कड़ी एवं सदा चावल दिए गए, अब अन्य सामग्री पर गोर की जाय तो, आचार , चटनी , पापड़, सलाद आदि मिलना,होता है अब यह सब न मिलना जांच का अहम विषय है, जिम्मेदार के कागजी पूर्ति पर बड़ा सवाल है, देखना यह होगा कि जिम्मेदार क्या कुछ कार्रवाई करेंगे ,।।




बता दे कि अधिकांश स्कूली बच्चों के हक पर जमकर डांका डाला जा रहा है उसके बाद भी जिम्मेदार कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नही है जिसका जीता जगता उदाहरण हर रोज सामने आ रहा है, अब इस बार क्या एक्शन होगा वह भी देखने वाली बात होगी, ।।


पाठकों को एक बात ज्ञात करा दे कि, रन्नौद के कन्या विद्यालय की छात्राओं की पीड़ा भी अग्निचक्र न्यूज टीम ने प्रमुखता से उठा चुकी है जिम्मेदार अधिकारी गढ़ ने नोटिस देकर कार्यवाही को मानो ठंडे बस्ते की कहानी में दर्ज कर दिया है, रन्नौद के कन्या विद्यालय के बच्चों की संख्या 205 है जिसमें रोटी के लिए महज 3 किलो आटा आता था, ।।


इनका कहना है मूलचंद्र एवं महेश छात्र कक्षा 8 - हमें खाने के साथ स्कूल में आज तक सलाद, चटनी पापड़ नहीं दिया गया, खाना जैसा मिलता है खा लेते हैं,।



इनका कहना है कमला सेन रसोइया - शा.माध्यमिक विद्यालय मायापुर, हमें जो समूह संचालक द्वारा दिया जाता है वह बच्चों को देते हैं साथ ही आचार रखा है, शुक्रवार बुधवार को देते हैं बाकी , चटनी, सलाद पापड़ कभी मिली नही इस लिए बच्चों को नहीं देते हैं,।।


इनका कहना है,। कक्षा 6 की मनीषा एवं नंदनी का कहना है, हमें चटनी, पापड़ , सलाद नही दिया जाता है जबकि बोर्ड पर सब लिखा है बाकी खाना कैसा है सबके सामने है ।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.