pub-7443694812611045 अनियंत्रित होकर बाइक फिसली,खंती में जा गिरी बाइक अभिषेक की दर्दनाक मौत, ।। - Agnichakra

अनियंत्रित होकर बाइक फिसली,खंती में जा गिरी बाइक अभिषेक की दर्दनाक मौत, ।।

 



रन्नौद से वापस अपने घर जाते समय हादसे का शिकार हुआ युवक अभिषेक जाटव,।।


फरहान काजी रन्नौद । जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मथना रोड पर स्थित नाहरसिंह बाबा के मोड पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।।



 प्राप्त जानकारी के अनुसार - अभिषेक पुत्र मंजू राम जाटव निवासी इंदार अपने गांव से रन्नौद अपने चाचा चाची को बाइक से छोड़ने के लिए रन्नौद आया और उनको अपने घर छोड़कर वापस घर जाने की कहकर वापस निकला और रन्नौद थाना के मथाना रोड के बीच में नाहरसिंह बाबा के पास अभिषेक की बाइक अनंत्रित होकर खंती में जा गिरी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई,अभिषेक जब घर नही पहुचा तो परिजनो ने ढूंढना शुरू कर दिया,चाचा महेश जाटव ने संपर्क साधा तो फोन नहीं लगा अभिषेक को ढूंढते ढूंढते रन्नौद पहुंचे तो बाइक सडक से नीचे मिली,सूचना पर रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची लाश को पीएम कराकर आगे की कार्यवाही कर रही है।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.