बैठक - होली एवं रमज़ान के जुमा की नमाज को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित,।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान व तहसीलदार अशोक राजपूत ने,शांति से पर्व मनाने की अपील की,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के कोलारस अनुविभाग के थाना रन्नौद में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता रन्नौद तहसीलदार अशोक सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के द्वारा की गई,जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं को थाना प्रभारी की समक्ष रखी।
थाना प्रभारी ने कहा है की होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाएगी होली के समय बोर्ड के पेपर चल रहे हैं इसलिए विशेष कर डीजे बैंड बाजे ना बजाया जाए और कहा है कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे नहीं बजेगा।
बता दे कि डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर जब्त कर उसके संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी,होली के पावन पर्व पर गांव में भी शांति से होली मनाई जाय कोशिश करे कि नशे से दूर रहे और पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराब बंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।।।
कोई टिप्पणी नहीं