pub-7443694812611045 41 बर्ष पूर्ण करने के बाद, सहायक शिक्षक श्रीवास्तव हुए रिटायर,,। विदाई कार्यक्रम हुआ आयोजित - Agnichakra

41 बर्ष पूर्ण करने के बाद, सहायक शिक्षक श्रीवास्तव हुए रिटायर,,। विदाई कार्यक्रम हुआ आयोजित

 




पॉइंट नम्बर 1 -।। कुशुआन, माढ़ा रन्नौद,आदि क्षेत्र में सेवा देने के बाद आज भवानी विदाई दी गई,।।



पॉइंट नम्बर 2 -।। करीब दो घंटे चले कार्यक्रम में अनेक लोगों ने अपने अपने अंदाज में , कविताएं पढ़ी,


बॉक्स  -: तो वहीं शिक्षक की बेटी निक्की श्रीवास्तव ने अपने पिता के रिटायरमेंट पर प्रकाश डाला, बोली किस्से हमेशा के लिए दर्ज हो गए मेरी पूरी खुशियों के लिए पापा पूरे खर्च हो गए,।।



रन्नौद - शिवपुरी ।। विकास खंड बदरवास के अंतर्गत आने वाले संकुल केंद्र रन्नौद में पदस्थ सहायक शिक्षक बनवारी लाल श्रीवास्तव का आज सहायक शिक्षक के पद से रिटायर हुए हैं जिसके चलते संकुल केंद्र में बड़ा ही हर्ष उल्लास का माहौल व्याप्त दिखा ।।



बता दे कि सहायक शिक्षक बनवारी लाल श्रीवास्तव सन 1984 में बालक प्राथमिक विद्यालय कुशुआन में पदस्थ हुए थे रोचक बात यह रही कि आज श्रीवास्तव 41 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हुए हैं पूरी नियुक्ती में महज दो तबादले हुए थे तब से आज दिनांक तक रन्नौद के बालक प्राथमिक विद्यालय में सेवा देकर विदा हुए सफल आयोजन के लिए संकुल रन्नौद के समस्त स्टाप ने भव्य आयोजन का माकूल इंतजाम हुआ जिसमें शिक्षा विभाग के तमाम शिक्षक व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,।




प्राप्त जानकारी के अनुसार  :- आज दोपहर 3 बजे के बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीएम श्री रन्नौद में बनवारी लाल श्रीवास्तव सहायक शिक्षक के रिटायरमेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नगर सहित आस पास के शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे विदाई समारोह में आए अतिथियों ने सॉल श्री फल भेंट कर शिक्षक श्रीवास्तव का सम्मान किया गया, जिसके बाद करीब दो घंटे तक आयोजन चलता रहा , जिसमें कवियों व जनप्रतिनिधि ने अपने अपने अंदाज में कुछ न कुछ बाते कही, जिससे माहौल खुशनुमा हुआ,। विदाई समारोह के बाद, तमाम मेहमानों को खाने का इंतेजाम किया ,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.