pub-7443694812611045 दुःखद घटना, खेरोना गांव में एक साथ जली चार चिताएं, गांव में पसरा मातम, ।। - Agnichakra

दुःखद घटना, खेरोना गांव में एक साथ जली चार चिताएं, गांव में पसरा मातम, ।।

 



पॉइंट नम्बर 1 -।। तहसीलदार अशोक राजपूत व थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में अंतिम संस्कार किया गया,।



पॉइंट नम्बर 2 -।। तहसीलदार अशोक राजपूत ने शासन से हर संभव मदद का दिया भरोसा , ।।




रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेश खेड़ा के समीप शनिवार शाम 5 बजे एक कार चालक ने बाइक सवारों में जोर की टक्कर मार दी थी जिसमें दो मासूम बच्ची सहित दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर बदरवास पीएम हेतु भेज दिया था, जिसके बाद आज दोपहर दो मासूम बच्ची व दो युवकों के शव खेरोना गांव पहुंचे जहा चीख पुकार उठ गई,।।




जानकारी के मुताबिक ,। खेरोना निवासी किशन लाल पुत्र नाथू राम आदिवासी उम्र 57 साल , बंटी पुत्र किसन लाल आदिवासी उम्र 27 साल ,पुनम पुत्री किशन लाल आदिवासी उम्र 4 साल ,सलोनी पुत्री सियांनंद आदिवासी उम्र 3 साल निवासी खेरोना उक्त चारों मृतक खरेह की ओर से आ रहे थे सामने की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे दो बच्ची सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई थी, शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में आज दोपहर सड़क हादसे में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया,।।



बता दे कि लगातार दो दिन से आम जन की सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी देखने को मिल रही है जिसमें मुख्य बात यह देखी जा रही है कि , सड़क हादसे में घायल दो मासूम बच्ची दर्द से बेपनाह तड़प रही थी, लेकिन किसी एक ने मासूम बच्चियों की सुध नहीं ली, किसी ने इंसानियत का परिचय नही दिया और बखूबी वीडियो बनाते नजर आए जिससे आम जन का उक्त व्यक्तियों के प्रति काफी गुस्सा फूट रहा है,की समय पर बच्चियों को उपचार मिल जाता तो शायद वह अच्छे से दुनिया देख सकती थी लेकिन ऐसा नही हुआ अंत में डॉक्टरों के प्रतिक्षण के बाद मासूम बच्चियों को भी मृत घोषित कर दिया,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.