pub-7443694812611045 आसमानी आफत से एक दर्जन से अधिक भैंसों की मौत, किसान सदमे में,।। जांच शुरू।। - Agnichakra

आसमानी आफत से एक दर्जन से अधिक भैंसों की मौत, किसान सदमे में,।। जांच शुरू।।

 




पॉइंट नम्बर 1 -।। टपरिया पर गिरी बिजली से किसान को लाखों का नुकसान रात के समय हुआ हादसा,।।


पॉइंट नम्बर 2 -।। शनिवार - रविवार दरमियानी रात में , आंधी हवा पानी ने बरपाया कहर ।।



रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम ढेकुआ में शनिवार रविवार दरमियानी रात में अचानक हृदयविदारक हादसे में किसान शुगर सिंह गुर्जर की एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई।बता दे कि घटना उस समय हुई जब देर रात्रि तेज बारिश और तेज गड़गड़ाहट के दौरान आकाशीय बिजली किसान की बनी तापड़िया में बंधी मवेशियों पर जा गिरी। हादसे में करीब एक दर्जन भैंसों सहित उनके दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।।




प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद के वार्ड 15 में निवासरत शुगर सिंह गुर्जर निवासी ढेकुआ की बने तापड़िया में बंधी एक दर्जन से अधिक भैंसों पर आसमानी आफत आ गिरी जिससे जिससे एकाएक मवेशियों ने दम तोड़ दिया ,।। यहां बताना होगा कि यह हादसा रात करीब 2 बजे का है, जब क्षेत्र में मूसलधार बारिश हो रही थी और बादल गरज-चमक से भयावह हो चुका था।


इनका कहना है -।। शुगर सिंह ने बताया कि बिजली गिरने की आवाज इतनी तीव्र थी कि आस-पास के ग्रामीण भी दहशत में आ गए। मवेशियों की मृत्यु से किसान को करीब 8 से 10 लाख रुपये के आर्थिक नुकसान का अनुमान है।


इनका कहना है रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला संज्ञान में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मारे गए हैं।


इनका कहना है तहसीलदार अशोक राजपूत ने बताया है की जानकारी मुझे मिलते ही मैंने तुरंत मौके पर राजस्व विभाग का अमला भिजवा दिया है, प्रशासनिक स्तर पर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.