pub-7443694812611045 आईपीएल सट्टा खिलाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा मामला दर्ज ,।। - Agnichakra

आईपीएल सट्टा खिलाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा मामला दर्ज ,।।

 




रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद नगर में पिछले कई दिनों से आईपीएल सट्टा जोरो पर चल रहा था मुखविर की सूचना पर आज रन्नौद पुलिस ने एक युवक को आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए पड़कर मामला दर्ज कर दिया है, ।।



बात दे कि रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर ने सूचना दी कि नगर के हाजी अली दरगाह के पास लोगों को अपने मोबाइल में आईडी तैयार कर मैच का सट्टा खिलाने के लिए अपने मोबाइल पर आज होने वाले मैच लखनऊ सुपर जेंट्स एंव गुजरात टाइटल्स पर चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच लीग 2025 पर लोगों से रूपयो से हार जीत लगा करा खिला रहा था,।।



 सूचना पाते ही रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची जहां हुकुम सिंह पाल पुत्र श्रीपल पाल उम्र 32 साल महारौली थाना मायापुर निवासी बताया है मौके पर आरोपी का मोबाइल चेक किया तो मोबाइल में आईपीएल मैच की आईडी में कुल 3700 रुपए का लेनदेन होना पाया गया एवं आरोपी की कब्जे से एक रियलमी कंपनी का मोबाइल एवं नगदी रुपए बरामद कर आरोपी से आईपीएल के संबंध में पूछताछ की गई इसमें चेतन लोधी निवासी माढा गणेश खेड़ा द्वारा लिंक आईडी 20% कमीशन पर देना और पूरे सट्टे का भुगतान चेतन लोधी को करना बताया आरोपी चेतन लोधी द्वारा अपराध घटित करना पाया दोनो के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.