वारदात - अज्ञात बदमाशों ने देर रात्रि नगर में दी दस्तक,सुनार की दुकान के चटकाए ताले, 8 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना पर किए हाथ साफ,।।
फिंगर एक्सपर्ट टीम लगी जांच में, बदमाशों की तलाश जारी,।।
रन्नौद - शिवपुरी@। जिले के रन्नौद नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक रन्नौद के सामने शनिवार रविवार की दरमियानी रात्रि के समय कुछ अज्ञात शातिर बदमाशों ने एक सुनार की दुकान पर हाथ साफ करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया गनीमत यह रही कि, रास्ते चलते राहगीर निकलने का बदमाशों को अंदेशा हुआ जिसके चलते एक ही दुकान पर निशाना बना कर नो दो ग्यारह हो लिए, उक्त चोरी की वारदात में करीब 8 किलो चांदी, 50 ग्राम सोने के आभूषण ले कर भाग गए अज्ञात शातिर चोर ,।।
जानकारी के मुताबिक - अजय पुत्र दिनेश सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी लक्ष्मीगंज रन्नौद ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि मेरी अभी कुछ समय पहले दुकान भारतीय स्टेट बैंक के सामने मां शारदा ज्वैलर्स के नाम से शुरू की है रोज की भांति दुकान सुबह खोलता हु शाम होने से पूर्व दुकान बंद करके घर चला जाता हु जिसके बाद अल सुबह ख़बर मिली कि शनिवार रविवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने सर्व प्रथम जैक लगाकर शटर के ताले चटकाए शातिर चोरों ने बिना देरी करे दुकान में एकाएक,सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए चोरी गए समान में मौजूद आभूषण संख्या जैसे चांदी की बिछुड़ी,चांदी की अंगूठी, चांदी की झुमकियां,चांदी पायल,चांदी के कंगन,चांदी की ब्रेसलेट,चांदी का तार चांदी के घुंघरू,दो किलो पुरानी चांदी,एवं सोने की नाक की बाली,कान की बाली,कांटे सोने की एक अंगूठी आभूषण आदि चुरा कर कर ले गए सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने अजय सोनी को फोन करके बताया कि तुम्हारी दुकान के ताले चटक गए अजय सोनी जैसे ही आता है उसने तत्काल देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।।
*फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बुलाए जांच जारी*
इनका कहना है -।। रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया है कि मामला संदिग्ध है चोरों ने बड़ी ही होशियारी से शटर में जैक लगाकर ऊपर उठाया इसके बाद सोने चांदी के लाखों रूपये के कीमत आभूषण चुरा कर ले गये। शिवपुरी से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने पूरी दुकान के फिंगरप्रिंट लिए और जांच आगे की जांच पड़ताल जारी है , साथ नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं जल्दी ही चोर पकड़ लेंगे,।।
कोई टिप्पणी नहीं