बड़े पीर साहब के खानख़ाहा,के इंतेकाल के बाद,हजरत सैयद तनवीर अहमद कादरी की हुई दस्तार बंदी,।।
करीब 40 दिन से पीर साहब की गद्दी खाली पड़ी थी,जिसकी आज सैयद तनवीर अहमद कादरी साहब को पगड़ी बांध कर पूर्ति की गई,।।
फरहान काजी रन्नौद :- जिले के कोलारस अनुविभाग के नगर रन्नौद में रविवार दोपहर 3 बजे ,बड़े पीर साहब के खान ख़ाहा, सज्जादान नशीन, हजरत सैयद मरहूम रियाज अहमद कादरी साहब के इंतेकाल होने के बाद उनके बड़े बेटे , हजरत सैयद तनवीर अहमद कादरी साहब की दस्तार बंदी की गई, आज से उक्त महान हस्ती को सज्जादन नशीन, की जिम्मेदारी दी गई जिसमें रन्नौद सहित, भोपाल आदि शामिल हुए, पगड़ी बांध कर खिलाफत दी गई,।।
जानकारी के अनुसार - रन्नौद में स्थित बड़े पीर साहब के इंतेकाल होने के बाद बड़े पीर साहब की जिम्मेदारी हजरत सैयद तनवीर अहमद कादरी साहब को दस्तार बंदी की गई, बता दे कि जनाब मरहूम रियाज अहमद कादरी पीर साहब के इंतेकाल के बाद नगर सहित आस पास में शोक की लहर थी,।।
बता दे कि इसी क्रम में रन्नौद में स्थित बड़े पीर साहब की गद्दी की जिम्मेदारी खाली थी आज दिनांक 22 जून रविवार के दिन पीर साहब को गुजरे हुए करीब 40 दिन बीत चुके हैं जिसके चलते शहर काजी मोहम्मद जाकिर साहब एवं तमाम आवाम के बीच पीर साहब के बड़े बेटे हजरत सैयद तनवीर अहमद साहब की ताज पेशी की ही जिसमें रन्नौद सहित आसपास एवं भोपाल के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की जिसके बाद, बड़े पीर साहब की गद्दी पर जिम्मेदारी प्राप्त कर अपने बालिद मरहूम रियाज अहमद पीर साहब के पद निशान पर चलने की दलील पेश की गई,।।
बड़े पीर साहब की गद्दी की जिम्मेदारी एवं पगड़ी दस्तार बंदी में शामिल लोग, काजी मोहम्मद जाकिर साहब रन्नौद, भोपाल से अब्दुल सलाम फारुकी,हाफिज शहाबुद्दीन रज़ा,हाफिज हसन रजा चिश्ती,हाफिज अब्दुल रमजान बांदा,अनवर पठान,मास्टर जमील बख्श, राहत उल्ला पठान,काजी मोहम्मद फरहान,नसीम आलम,डॉक्टर सोहिब खान,मुस्ताक खान, फजल शाह,मोहम्मद आशिक खान पोहरी, मोहम्मद अशरफ उस्मानी,भोपाल,अब्दुल खालिक भोपाल,अब्दुल सत्तार,भोपाल, मोहम्मद अनस भोपाल,अब्दुल साबिर,शफीक काजी कोलारस,काजी बबलू आदि मेहमान लोग शामिल हुए,।।
कोई टिप्पणी नहीं