pub-7443694812611045 मिर्गी के मरीज की पुलिया में गिरने से मौत,।। पुलिस प्रशासन मामले की जांच पड़ताल में जुटी,।। - Agnichakra

मिर्गी के मरीज की पुलिया में गिरने से मौत,।। पुलिस प्रशासन मामले की जांच पड़ताल में जुटी,।।

 




रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव से ख़बर है जहां 28 वर्षीय युवक कय्यूम खान निवासी मोहम्मदपुर उक्त युवक सुबह से बारिश के बीच घर के बाहर घूमने निकल गया था दोपहर के समय कय्यूम अपने परिजनों के पास नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी परेशान होकर युवक को ढूंढना शुरू किया शाम 5 बजे ख़बर मिली कि कय्यूम की लाश पुलिया में तैरती दिख रही है पुलिस की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला ,।।



जानकारी के मुताबिक - रन्नौद के मोहम्मदपुर गांव का कय्यूम खान पुत्र अय्यूब खान उम्र 28 साल निवासी मोहम्मदपुर सुबह हो रही तेज बारिश के बीच बाहर घूमने निकल गया था युवक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था युवक घूमते घूमते एक पुलिया के पास जा पहुंच जहां उक्त युवक को मिर्गी के झटके आए जिससे वह पानी में गिर गया और गोते लगाते ही युवक ने सांस छोड़ दी जिससे युवक कय्यूम की मौत हो गई है गांव वालों ने रन्नौद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला बॉडी को पीएम हेतु बदरवास भेजा गया जहां पीएम के बाद शुक्रवार बाद नमाज जुमा के मैय्यत को मिट्टी दी जाएगी,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.