मूसलाधार बारिश में एक ओर नदी नाले उफान पर है वहीं लोग जान पर खतरा मोल लेकर पार कर रहे पानी के तेज बहाव को,।।
मूसलाधार बारिश में एक ओर नदी नाले उफान पर है
वहीं लोग जान पर खतरा मोल लेकर पार कर रहे पानी के तेज बहाव को,।।
24 घंटे से हो रही लगातार तेज बारिश के बीच बाढ़ जैसे हालत फिर से निर्मित,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद थान क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का कहर जारी है वहीं नदी नाले भी अपने रौद्र रूप में ऐसे में लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी के तेज बहाव को पार कर रहे हैं जिससे हादसे से बिल्कुल परहेज नही किया जा सकता है अब ऐसे में रन्नौद की मुतलेड़ी नदी अपने रौद्र रूप में है ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लोडिंग चालक अपनी जान की परवाह किए बगैर रपटे को पार कर रहा है वहीं लोडिंग को निकलता देख एक युवक भी पीछे से रस्सी पकड़ कर लोडिंग पर चढ़ गया और हादसे को न्योता दे गया पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आम जन है कि किसी एक की नहीं मान रहे हैं और जन से खिलबाड़ करने पर आमदा है,।।
जानकारी के मुताबिक, बता दे कि रन्नौद थाना अंतर्गत शुक्रवार व शनिवार से लगातार बारिश का कहर जारी है जिसके चलते आम जन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं ऐसे पुलिस प्रशासन के जवान हर जगह मुस्तैद है की कोई पानी के वहाब में वह न जाय या कही कोई पानी के वहाब के कारण घरों व खेतों पर फंस गया हो इसी में सुरक्षा जवानों की मेहनत लगातार जारी है वही इसी क्रम में एक नदी उफान पर है इसी बीच एक लोडिंग चालक अपनी जान की परवाह लिए बगैर नदी का वहाब पार करने लगा पीछे से एक युवक भी चढ़ गया ओर नदी के किनारे लग गया हालांकि इस 24 घंटे की बारिश से कोई हातात होने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है लेकिन उक्त लोडिंग चालक व एक अन्य युवक की हरकत से लोगों की जान में जान फंस गई थी कहीं यह लोग हादसे का शिकार न हो जाय,।।
बॉक्स :- 24 घंटे की लगातार बारिश से धंधेरा अकाझिरी मार्ग बंद हो गया तो वहीं रन्नौद पिछोर से निकली रोड के बीचों बीच पानी आ जाने से वाहन चालक को काफी समय तक इंतजार कर परेशानी का सामना करना पड़ा,।।
बॉक्स - बता दे कि मूसलाधार बारिश के बीच एक बार फिर भरोता, संगेश्वर टामकी,पचावली,हरिपुर , लगदा,आदि क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालत से फिर बिगड़े हुए है जिससे गांव के लोगों का बुरा हाल है यहां बताना जरूरी होगा कि कल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बाढ़ पीड़ितों से मिलने आना हुआ था उक्त समय संगेश्वर पंचायत के पूर्व सरपंच गोविंद सिंह दांगी ने गांव से अलग जगह दिलाने की गुहार लगाई है बारिश के समय काफी परेशान होना पड़ता है ऐसे में सिंधिया ने समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठ कर हल निकलने की बात कही है अगले दिन बाढ़ के हालत पर प्रशासन भी सोचने पर मजबूर हो गई होगी क्यों न इन गांवों वालों कही अन्य सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाय जिससे हर बारिश में परेशान न हो गांव के लोग,।।

कोई टिप्पणी नहीं