pub-7443694812611045 असुरक्षित वन्य प्राणी - पड़ोडा के जंगल में मिला वन प्राणी रोजड़ा का शव,।। जांच शुरू - Agnichakra

असुरक्षित वन्य प्राणी - पड़ोडा के जंगल में मिला वन प्राणी रोजड़ा का शव,।। जांच शुरू

 





पॉइंट नम्बर 1 -।। वन प्राणी रोजड़ा की मौत से मची सनसनी,शिकार की आशंका,।


पॉइंट नम्बर 2 -।। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नहीं हुआ वन प्राणी जीव का अंतिम संस्कार,।।


पॉइंट नम्बर 3 - उप वनमण्डल अधिकारी जुड़े जांच में,।।


पॉइंट नम्बर 4 - वन्य प्राणी की मौत से सुरक्षा पर उठे सवाल वन जीव कैसे मृत अवस्ता में मिल रहे,।।


फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पड़ोडा गांव के जंगल में वन प्राणी रोजड़ा की मौत से क्षेत्र में खलबली मच गई है आपको बता दे कि मुखबिर से वन महकमे के कर्मचारियों को ख़बर मिली कि जंगल में एक मृत अवस्ता में रोजड़ा का शव पड़ा हुआ है वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आनन फानन में जंगल पहुंचे जहां किसी की नजर पड़ने से पहले वन विभाग के जिम्मेदारों ने उक्त वन प्राणी रोजड़ा के शव को जप्त कर पीएम हेतु भेज दिया जिसके बाद पीएम कराकर लौटे वन कर्मचारियों ने मिल कर बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी के बिना ही वन प्राणी के शव का अंतिम संस्कार कर अपराध घटित किया गया है,।।





जानकारी के अनुसार - पिछोर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सब रेंज राजापुर के जंगल में एक वन प्राणी रोजड़ा की मौत की ख़बर मिलते ही वन विभाग का आमला पहुंच गया ओर आनन फानन में शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री दर्ज करते हुए छोटे कर्मचारियों को अंतिम संस्कार करने रोजड़ा के शव के साथ चौकी के पीछे जंगल में अंतिम संस्कार करा दिया ,।।




जब इस मामले में जिम्मेदारों से बात की गई तो ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं ओर अपने बयान से पीछे हटते नजर आ रहे हैं,।।।



यहां बताना अतिशयोक्ति होगा कि गांव के लोग जंगली सूअर व खरगोश का अधिक शिकार करते हैं, बता दे कि राजापुर सब रेंज में इन दिनों जंगली सूअरों का ज्यादा आतंक है उनसे छुटकारा पाने के लिए गांव के लोग अपने अपने खेतों में जाल बिछा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि स्थानीय वीट गार्डों को जानकारी न हो , उन्हें जानकारी होने बाद भी अनदेखा करते नजर आते हैं,।



बता दे कि पड़ोडा के जंगल में वन प्राणी रोजड़ा का शव मिला है वन महकमे के जिम्मेदारों का कहना है कि कोई जहरीले जीव ने काट लिया जिसके चलते मौत हुई है, हालांकि यह बात की अभी जिम्मेदार पुष्टि करने से कटरा रहे हैं कि आखिर किन कारण वंश रोजड़ा की मौत हुई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला किलियर होगा कि क्या राज है उक्त रोजड़ा के शव के पीछे,।।


इनका कहना कहना है - ऋषभ बिसरिया रेंजर पिछोर :- आज एक मृत अवस्ता में रोजड़ा के बछड़े का शव मिला है जिसका पीएम कराकर अंतिम संस्कार एसडीओ साहब व मेरे समक्ष अंतिम संस्कार किया गया है अब आपको क्या जानकारी मिली उसके बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.