रन्नौद नगर में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के आदेश को ठेंगा दिखाते जिम्मेदार अधिकारी गढ़ ,सड़क पर बैठी गोवंश हादसे को न्योता दे रही ,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के कोलारस अनुविभागीय अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने सोमवार को शासन प्रशासन व पंचायत एवं गो पलको की बैठक बुलाई थी जिसमें गोवंश के हादसे पर विराम लग सके इसी उद्देश्य को लेकर बैठक आयोजित की गई थी तभी को निर्देश दिए हुए थे कि रोड पर आवारा मवेशियों का झुंड दिखना नहीं चाहिए लेकिन उक्त आदेश का कोई असर देखने को नहीं मिला है,।।
जानकारी के अनुसार - रन्नौद नगर में रोड के बीचों बीच गुरुवार शाम 8 बजे आवारा मवेशियों का झुंड रोड पर बैठ कर आम जन व वाहन चालकों को हादसे के लिए न्योता दे रहा है राज्य शासन भले ही गोवंश के प्रति सजक हो लेकिन स्थानीय जिम्मेदार कुंभ कर्म नींद में ही है इस लिए गोवंश को मरने रोड पर छोड़ रखा है किसी को फर्क नहीं पड़ता कि गोवंश की क्या दुर्दशा है,।।
समय रहते जिम्मेदार गोवंश को खदेड़ कर गोशाला में भेजने में सफल होते हैं तो ठीक वरना आम जन के लिए दिन प्रति दिन परेशानी का सबब बनेंगे आवारा मवेशियों का झुंड,।।


कोई टिप्पणी नहीं