pub-7443694812611045 समाज सेवी सतीश परिहार ने चंदन का पेड़ लगा कर - मंदिर पर भंडारे का किया आयोजन ।। - Agnichakra

समाज सेवी सतीश परिहार ने चंदन का पेड़ लगा कर - मंदिर पर भंडारे का किया आयोजन ।।

 





रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद परिषद के वार्ड क्रमांक 2 डगपिपरी में आज समाज सेवी सतीश परिहार ने चंदन के वृक्ष का वृक्षारोपण कराया गया जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि मौजूद रहे,।।




जानकारी के अनुसार - हरियाली मोहत्सव के चलते जिले भर में पौधा रोपण का कार्यक्रम जारी है इसी क्रम में रन्नौद नगर के वार्ड क्रमांक में 2 चंदन के वृक्ष का रोपण किया गया जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम में आए अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया इस मौके पर मौजूद लक्ष्मण सिंह गुर्जर संसद प्रतिनिधि, कांग्रेस नेता दिलावर हसन आजाद,राजेश परिहार,राजकुमार रजक,डॉक्टर श्याम कुशवाह,गोलू शर्मा, प्रवीण मिश्रा,हरिओम परिहार, सतीश परिहार ,रणवीर परिहार, दशरथ परिहार आदि वार्ड के लोग मौजूद रहे,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.