pub-7443694812611045 पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने महिला संग बच्चों की कर दी मारपीट - महिला ने खाया जहर हुई मौत,।। - Agnichakra

पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने महिला संग बच्चों की कर दी मारपीट - महिला ने खाया जहर हुई मौत,।।

 




मृतिका के बच्चे बोले मारपीट कर जहर दिया,नाम दर्ज हो एफआईआर,।।


मछुआ महासभा के वरिष्ठ नेता जय किशन मांझी ने संभाला मोर्चा, परिजन के संग गांव में धरने पर बैठे,।।


रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में देर रात्रि एक केवट समाज के घर में घुस कर गांव के चंदेल समाज के दबंगों ने मृतिका विमला बाई पत्नी राम सिंह केवट उम्र 32 साल निवासी पांडेपुर एवं बच्चो की जमकर मारपीट कर दी मारपीट से आहत होकर महिला ने घर में रखा जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी परिजन भागे भागे रन्नौद के प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंचे जहां डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल भेज दिया महिला ने उल्टियां करना शुरू कर दी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पर उपचार कर महिला विमला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल पहुंचने से पहले महिला को हिचकियां आई ओर महिला ने सांस तोड़ दी जिससे महिला की मृत हो गई,।।



जानकारी के अनुसार, विमला पत्नी राम सिंह केवट उम्र 32 साल निवासी पांडेपुर एवं उनके बच्चों संग घर में चार पाई पर बैठे थे तभी गांव के दबंग रघुवीर चंदेल, सोना चंदेल, कुन्नू चंदेल श्रीमती कल्पना चंदेल आए ओर महिला सहित बच्चों की जमकर मारपीट कर दी विवाद इतना हुआ कि मारपीट शुरू कर दी तभी गुस्साई महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया हालत बिगड़ता देख परिजन रन्नौद हॉस्पिटल लाए जहां महिला का उपचार कर जिला अस्पताल पर्चा बना कर रेफर कर दिया रास्ते में महिला की तबियत ओर बिगड़ी जिससे महिला की मौत हो गई, पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है शव को पीएम हेतु बदरवास भेज दिया है,।।



बॉक्स - वहीं मृतिका के बेटी रवीना का आरोप है कि हमारी ओर हमारी मां विमला बाई की मारपीट कर जहर खिलाया है आरोपियों पर नाम दर्ज एफ आई आर हो लाश रखकर चक्का जाम करने लगे थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान व तहसीलदार कल्याण जाटव ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि आप लोग टेंशन न लो कार्यवाही होगी पीएम रिपोर्ट आ जाने दो तब कही जाकर परिजन माने तो मृतिका महिला विमला का अंतिम संस्कार किया गया,।।।








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.