pub-7443694812611045 रन्नौद नगर में, हर गरीब को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ,सर्वे शुरू - Agnichakra

रन्नौद नगर में, हर गरीब को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ,सर्वे शुरू

 




रन्नौद - शिवपुरी ।। रन्नौद नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हुए हैं जिनके भौतिक सत्यापन सर्वे के लिए राजस्व विभाग एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा सर्वे दल गठित किया गया है वह सर्वे दल उन हितग्राहियों का सर्वे कर रहा है जिन आवेदन कर्ताओं के पास स्वयं के नाम से पट्टा रजिस्ट्री या जमीन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हैं।



बता दे कि नगर रन्नौद के अंतर्गत ऐसे वार्ड भी आते हैं जो कि आबादी के अंतर्गत आते हैं उन वार्डो में न तो जमीन के पट्टे हैं न उनके पास जमीन से संबंधित अन्य दस्तावेज हैं ऐसे में उन वार्डो में गरीब व्यक्तियों को आवास मिलने में बाधा आ रही है।



जब इस बारे में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव एसडीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन वार्डो के व्यक्तियों को धारणा अधिकार के तहत आवेदन कराकर सर्वे करा कर पट्टे दिलाए जायेंगे और दूसरे राउंड में उनको आवास योजना का सर्वे करा कर लाभ दिया जाएगा जिससे कोई वंचित न रहे यह आश्वासन एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव द्वारा दिया गया ।।




वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड क्रमांक छः के पार्षद नरेन्द्र सिंह सिकरवार एवं अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह, पार्षद पुत्र कोशल शर्मा, राजेश केवट ,दिलावर हसन आजाद, राजकुमार रजक इन सभी पार्षदों  ने बताया है कि एसडीएम महोदय द्वारा अच्छा निर्णय लिया गया है रन्नौद आबादी में रह रहे गरीबों को लाभ मिलेगा धारणा अधिकार के तहत आबादी में रह रहे गरीबों को आवेदन पट्टा दिया जाएगा जहां पर अपनी आवास बना सकें इससे सभी रन्नौद आबादी में रह रहे पात्र हितग्राही को लाभ मिलेगा।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.