pub-7443694812611045 मनमानी - गंभीर करंट के पेशेंट को बीएलएस 5323 रन्नौद जिला अस्पताल रेफर लेने से किया इनकार,।। - Agnichakra

मनमानी - गंभीर करंट के पेशेंट को बीएलएस 5323 रन्नौद जिला अस्पताल रेफर लेने से किया इनकार,।।

 




पॉइंट नम्बर 1 -।। गाड़ी के दोनों टायर खराब होने का दिया हवाला,।।



पॉइंट नम्बर 2 -।। शासन की 108 एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा एक बार फिर आई चर्चा में,।



पॉइंट नम्बर 3 -।। सीएमएचओ की अनदेखी के चलते बेलगाम हुई 108 गाड़िया,।।



पॉइंट नम्बर 4 -।।हर रोज शासन से निःशुल्क सेवा मिलने वाली एम्बुलेंस अपने आप में जमकर वहां रही आंसू,।।




पॉइंट नम्बर 5 -।।समय पर एम्बुलेंस गाड़ियों का मेंटिनेंस न होना हर रोज थम रहे पहिए जिम्मेदार का उदासीन रवैया,।।




फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत आने वाले सिंघराई गांव में खेत पर पानी देने पहुंचे किसान को करंट लग गया आनन फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर अक्षय शर्मा ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर पर्चा बना दिया जब पीड़ित के परिवार जन ने शासन से मिलने वाली निःशुल्क एम्बुलेंस 108 सेवा को फोन लगाया जिसको लेकर रन्नौद की बीएलएस को भोपाल से रेफर मिला लेकिन गाड़ी हॉस्पिटल पहुंचते ही गंभीर मरीज को ले जाने के लिए साफ तौर पर इनकार कर दिया परिजन बेतहाशा परेशान होने लगे तब कही अन्य पॉइंट की बीएलएस पहुंची और मरीज को जिला अस्पताल भर्ती कराया,।।



जानकारी के मुताबिक - परसादी जाटव पुत्र दयाचंद जाटव उम्र 35 साल निवासी सिंघराई अपने खेत पर काम कर रहा था लाइट आते ही मोटर पंखा चालू करने जा पहुंचा जहां करंट की तेज रफ्तार की चपेट में आकर झुलस गया आनन फानन में परिजन रन्नौद के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाए जहां डॉक्टर ने पेशेंट की हालत को देखते हुए तत्काल रेफर कर दिया जिसका रेफर रन्नौद की बीएलएस को मिला लेकिन उक्त गाड़ी ईएमटी व चालक ने केस ले जाने से साफ तौर पर मना कर दिया जिससे फिर अन्य पॉइंट की गाड़ी को सूचना देकर बुलाया तब कही जाकर पीड़ित को जिला अस्पताल एडमिट कराया गया , ।।


पाठकों को ज्ञात करा दे कि - शासन से अच्छा खासा गाड़ियों को मेंटिनेंस के लिए बजट आता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ का रवैया जगजाहिर है जिम्मेदार की अनदेखी के चलते जिला 108 गाड़ियों की निगरानी के लिए तैनात डीएम आशीष पटेल व संभागीय अधिकारी शैलेंद्र राजपूत समय पर एम्बुलेंस गाड़ियों को ठीक नहीं कराते हैं जो कि आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है बीएलएस गाड़ियां, ।।



आपको बता दे की रन्नौद की बीएलएस 138 दिन बाद रोड पर पहुंची थी जो कि अब पहिए खराब होने की स्थिति में केस लेने से मना कर बैठी ओर जिम्मेदारों की जमकर पोल खुल कर रख दी है,।।



इनका कहना है - आशीष पटेल 108 डीएम शिवपुरी  - आपके द्वारा बताया है कि रन्नौद की बीएलएस ने केस लेने से मना कर दिया पता करता हु साथ ही पहिए खराब तो नहीं है फिर भी देखता हु।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.