3 अक्टूबर शुक्रवार को रन्नौद में ग्यारहवीं शरीफ का होगा कार्यक्रम आयोजित, सायर व उलमा ए इकराम तारीफ ला रहे हैं,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के नगर में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारहवीं शरीफ गोशे आजम का कार्यक्रम आयोजित 3 अक्टूबर शुक्रवार देर रात्रि को होगा जिसमें हिंदुस्तान के नामी ग्रामी उलमा ए इकराम व सायर ए इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं, साथ ही इन तमाम जिलों से गोशे आजम के चाहने वाले भी शिरकत करेंगे,।गुना अशोकनगर, भोपाल,शिवपुरी, कोटा,राजस्थान इंदौर , उज्जैन,आरोन,ग्वालियर, मुंगावली,।।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद नगर में बड़े पीर साहब के पवित्र स्थान पर हर साल भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है इसी के चलते , 3 अक्टूबर को सज्जादानशीशन सैयद तनवीर अहमद कादरी के नेतृत्व में ग्यारहवीं शरीफ गोसे आजम रोशनी का प्रोग्राम होगा जिसमें उलमा ए इकराम व नात खा आयेंगे जो कि देर रात्रि तक अपने कलाम व नात पेश कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे,।।


कोई टिप्पणी नहीं