रन्नौद में आरएसएस का पथ संचलन निकला, राष्ट्र गीतों से गूंज उठा पूरा नगर।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचनल निकला, संघ की शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर संघ का पथ संचनल निकाला, नगर की भैरों जी की बगिया में आरएसएस के कार्यकर्ता इकट्ठे जिसमे 5 साल से लेकर 50 साल के कार्यकता मौजूद रहे,।।
बता दे कि दोपहर के 2 बजे से संचनल की पूरी तैयारी होकर 3 बजे के लगभग पथ संचनल निकाला गया, जिसमें करीब 5 सैकड़ा आरएसएस के कार्यकर्ता दो पंक्ति की कतारों में कदम से कदम मिलाते हुए और साथ में राष्ट्रीय गीत गाकर पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकला, जिसमें नगर वासियों ने जगह-जगह फूलमाला और पुष्प बरसा कर संचालन का स्वागत किया रनौद में कड़ी सुरक्षा के बीच आगे आगे पुलिस की गाड़ी जिसके पीछे आरएसएस के कार्यकर्ता चलते ,पद संचलन रन्नौद में निकल गया।


कोई टिप्पणी नहीं