pub-7443694812611045 हार्ट पेशेंट को रन्नौद - संगेश्वर के युवक ने दिया रक्त ऑपरेशन में अहम रही भागीदारी,।। - Agnichakra

हार्ट पेशेंट को रन्नौद - संगेश्वर के युवक ने दिया रक्त ऑपरेशन में अहम रही भागीदारी,।।




बॉक्स -।। खुद बल्ड डोनर के पिता हार्ट में समस्या होने के चलते ग्वालियर के हॉस्पिटल में भर्ती है - वहीं एक ओर हार्ट पेशेंट मरीज को ए बी पॉजिटिव बल्ड की जरूरत थी वायपास सर्जरी के लिए,परेशान होता देख युवक ने दिया रक्त,।।



फरहान काजी रन्नौद,।।  जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत आने वाले गांव संगेश्वर के एक युवा व्यक्ति ने हार्ट के मरीज के लिए ए बी पॉजिटिव बल्ड प्रदान कर मरीज के परिजन की एक बड़ी मदद की है,आपको बता दे कि जिस व्यक्ति ने बल्ड डोनेट किया है वह व्यक्ति कल्याण हॉस्पिटल ग्वालियर के बाहर बैठा था युवक ने देखा कि एक व्यक्ति है जो ए बी पॉजिटिव बल्ड के लिए काफी परेशान हो रहे हैं तभी रन्नौद थाना के संगेश्वर गांव निवासी मुलायम सिंह दांगी बोला कि अंकल आप परेशान न हो मेरा ए बी पॉजिटिव बल्ड है चलिए में बल्ड देता हु इतना सुन परिजनों ने एक ठंडक भरी सांस ली जिसके बाद हार्ट पेशेंट को रक्त दिया जिससे वायपास सर्जरी का ऑपरेशन हो सकेगा,।।




जानकारी के मुताबिक - थरा गांव निवासी अजय शर्मा नमक पेशेंट को बायपास सर्जरी के लिए अर्जेंट रक्त की जरूरत थी हॉस्पिटल के बाहर बैठे युवक मुलायम सिंह दांगी संगेश्वर ने रक्तदान किया कल्याण हॉस्पिटल ग्वालियर में भर्ती है हार्ट पेशेंट, जिन्हें रक्त प्रदान कर रन्नौद क्षेत्र का अभिमान बढ़ाया है,।।



बता दे कि, बल्ड डोनर मुलायम सिंह दांगी के पिता को हार्ट में समस्या के चलते ग्वालियर के कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है उनका इलाज जारी है इसी बीच हॉस्पिटल के बाहर अजय शर्मा के परिजन परेशान दिखे जिनसे मुलायम सिंह दांगी ने पूछा कि अंकल क्या समस्या है वह बोले हमारे बेटे को हार्ट में नश ब्लॉकेज बताई है जिसके चलते बायपास सर्जरी होनी है ए बी पॉजिटिव बल्ड की खास जरूरत है तो मुलायम ने रक्त देकर अनूठी पहल की है एक ओर पिता भर्ती है हार्ट की समस्या के चलते वहीं दूसरे ओर हार्ट पेशेंट को बल्ड देकर मदद कर पुनीत कार्य को अंजाम दिया है जिसकी हॉस्पिटल वाले ने भी तारीफ की गई,।




 





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.