pub-7443694812611045 घिलौंदरा गांव से महाविद्यालय रन्नौद का रास्ता खस्ता हाल में , जिम्मेदार मौन - Agnichakra

घिलौंदरा गांव से महाविद्यालय रन्नौद का रास्ता खस्ता हाल में , जिम्मेदार मौन

 




पॉइंट नम्बर 1 -।। कॉलेज के छात्र छात्राओं को हर रोज उठानी पड़ती है मुसीबत।।



पॉइंट नम्बर 2 -।। गहरे गड्ढे और गहरे गड्ढे में बेतहाशा पानी कॉलेज जाते समय कॉलेज ड्रेस खराब होने का बना रहता है खतरा,।।


पॉइंट नम्बर 3 -।। करीब 20 गांवों को जोड़ता है महाविद्यालय वाला मार्ग, जो कि इन दिनों अपने आप में आंसू वहां रहा है,।।



फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के महाविद्यालय रन्नौद की ओर आने वाला रास्ता पिछले लंबे अरसे से खस्ता हाल में है बता दे कि यही मार्ग से कॉलेज के लिए छात्र छात्राओं को हर रोज जान जोखिम में डाल कर कॉलेज जाना पड़ रहा है घिलौंदरा गांव से कॉलेज का मार्ग की दूरी महज 3 किलो मीटर है जिसको पार करके जाना इन दिनों बेहद कष्ट दायक हे,।।




जानकारी के मुताबिक - शासकीय महाविद्यालय रन्नौद से घिलौंदरा गांव का रास्ता खस्ता हाल हो गया है जिससे छात्रों के परिजनों में भारी नाराजगी जगजाहिर है जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई सुनवाई नहीं कर रहा है तो हमने सोशल साइड पर हमने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए वीडियो बना कर वायरल की गई है , ।।



जिम्मेदारों को समय रहते हमारे बच्चों के कॉलेज जाने वाला मार्ग को रोड डलवाए या फिर रास्ता चलने लायक करे जिससे हमारे बच्चे सकुशल कॉलेज जाए सकुशल कॉलेज से वापस आए यहां बताना जरूरी होगा कि दो विधानसभा का क्षेत्र के फेर में यह रोड बनना भी बड़ी मुश्किल का काम हे अगर जिम्मेदार चाहे तो रोड को दुरुस्त करा सकते हैं,।।



इनका कहना है हिर्देश राय घिलौंदरा छात्रा के चाचा, हमारी भतीजे हर रोज महाविद्यालय रन्नौद जाती है जिस मार्ग से बच्चियों का जाना होता है वह रास्ता जर्जर हालत में, हमारे बच्चे कुछ साइकल से जाते कुछ पैदल, साइकल वाले छात्र छात्राओं के सामने हर रोज साइकल स्लिप होने का खतरा बना रहता है यह मार्ग सही हो तो जिससे परेशानी दूर हो,।।



इनका कहना है दीपक कुमार राय निवासी घिलौंदरा, शासकीय महाविद्यालय रन्नौद से लेकर घिलौंदरा की दूरी महज 3 किलोमीटर है इतना छोटा रास्ता सरकारी तंत्र सही नहीं कर पा रहे तो आगे क्या उम्मीद करे, छात्र छात्राओं को कॉलेज जाने में इन दिनों बेहद हद से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रोड सही हो तो सुरक्षित गांव के लोग भी जा सकेंगे रन्नौद समान लेने,।।





इनका कहना है डॉक्टर भानूप्रताप सिंह लोहिया प्रवेश प्रभारी महाविद्यालय रन्नौद,।। हमारी प्राचार्य डॉक्टर कीर्ति सिंह कुशवाहा द्वारा समय समय पर जनप्रतिनिधि व शिवपुरी कलेक्टर महोदय को छात्र छात्राओं की समस्या के चलते लिखित अवगत करा दिया है बकाई छात्र छात्राओं को हर रोज कॉलेज आने में दिक्कत होती है मार्ग सही हो तो बच्चे सुरक्षित आए सुरक्षित वापस घर जाय,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.