pub-7443694812611045 आतिशबाजी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे ,तहसीलदार थाना प्रभारी,सीएमओ,दिए निर्देश - Agnichakra

आतिशबाजी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे ,तहसीलदार थाना प्रभारी,सीएमओ,दिए निर्देश

 





दुकानों की दूरी व पानी बजरी के पुख्ता इंतजाम के दिए कड़े निर्देश दिए,।



रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद नगर में दीपावली मोहत्सव की धूम दुकानों पर देखने को मिल रही है, इसी बीच लाइसेंसी आतिशबाजी दुकानों पर दिशा निर्देश दिए नियम के तहत दुकानें लगाए , कोई भी व्यक्ति बीड़ी न पिए अगर कोई ऐसा करता है तो तत्काल उसे रोका जाए निरीक्षण में तहसील कल्याण सिंह जाटव,थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान,सीएमओ विष्णु कुमार भदकारिया,नपा बाबू शिवम महेश्वरी , एक एक आतिशबाजी दुकानों पर पहुंच कर, पहले तो लाइसेंस संबंधित दस्तावेज मांगे जिसके बाद दुकानदारों को समझाया कि पास पास दुकानें न लगाए, ।।






जानकारी के मुताबिक - दीपावली पर्व के चलते शुक्रवार दोपहर को नगर में नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला मार्केट में पहुंचा जहां दुकानों के बाहर ज्यादा समान रखने से मना किया बीच बाजार में जाम न लगने दे जिससे दीपावली में खरीदारी करने और राहगीरों को परेशानी न हो , जिसके बाद शासन प्रशासन की टीम आतिशबाजी की दुकानों का जायजा लेने पहुंचे दुकान के आगे पानी बजरी का इंतजाम करने की कड़ी नसीहत दी गई,।।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.