आतिशबाजी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे ,तहसीलदार थाना प्रभारी,सीएमओ,दिए निर्देश
दुकानों की दूरी व पानी बजरी के पुख्ता इंतजाम के दिए कड़े निर्देश दिए,।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद नगर में दीपावली मोहत्सव की धूम दुकानों पर देखने को मिल रही है, इसी बीच लाइसेंसी आतिशबाजी दुकानों पर दिशा निर्देश दिए नियम के तहत दुकानें लगाए , कोई भी व्यक्ति बीड़ी न पिए अगर कोई ऐसा करता है तो तत्काल उसे रोका जाए निरीक्षण में तहसील कल्याण सिंह जाटव,थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान,सीएमओ विष्णु कुमार भदकारिया,नपा बाबू शिवम महेश्वरी , एक एक आतिशबाजी दुकानों पर पहुंच कर, पहले तो लाइसेंस संबंधित दस्तावेज मांगे जिसके बाद दुकानदारों को समझाया कि पास पास दुकानें न लगाए, ।।
जानकारी के मुताबिक - दीपावली पर्व के चलते शुक्रवार दोपहर को नगर में नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला मार्केट में पहुंचा जहां दुकानों के बाहर ज्यादा समान रखने से मना किया बीच बाजार में जाम न लगने दे जिससे दीपावली में खरीदारी करने और राहगीरों को परेशानी न हो , जिसके बाद शासन प्रशासन की टीम आतिशबाजी की दुकानों का जायजा लेने पहुंचे दुकान के आगे पानी बजरी का इंतजाम करने की कड़ी नसीहत दी गई,।।

कोई टिप्पणी नहीं