ड्रग इंस्पेक्टर मनीष मसीह की अनदेखी से मेडिकलो पर बढ़ रहा नशे की दवाइयों का कारोबार, ।।
कैंसर पीड़ित होने का बहाना बना कर भोपाल बैठे ड्रग इंस्पेक्टर अपनी मौज की जिंदगी जी रहे हैं,।।
मेडिकलो की जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति जेब भराई का लगातार स्केप जारी है
शासन के आदेश के बाद, ड्रग इंस्पेक्टर अपना निरीक्षण करने से पीछे,।।
बिना फार्मासिस्ट के संचालित दुकानों पर जल्द हो कार्यवाही उठी मांग।।
पूर्व में एक मेडिकल से नींद की दवा बिना पर्चे की ली गई थी जिसके बाद बालिका का अपहरण हुआ था, जांच में कर्मचारी पर कार्यवाही ओर संचालक को आज तक अभयदान,।।
फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के कोलारस अनुविभागीय के अंतर्गत आने वाले मेडिकलो पर इन दिनों अच्छी दवाओं के नाम पर जहर बेचा जा रहा है जिसके चलते आम जन अकाल काल में समाने को तैयार है पाठकों को ज्ञात करा दे कि ड्रग इंस्पेक्टर मनीष मसीह बिष्ट पिछले लंबे समय से कैंसर से पीड़ित हैं यह उनका कहना है इसी का फायदा उठा कर मेडिकल संचालक अपनी मन मर्जी पूर्वक अमानक दवा का भरपूर बिक्री करने पर आमदा है ड्रग इंस्पेक्टर की अनदेखी के चलते हौसले बुलंद हैं,।।
आपको बता दे कि कुछ ही दिन पूर्व राज्य शासन के उप मुख्यमंत्री ने समस्त कलेक्टरों को निर्देश किए थे कि, किसी भी मेडिकल पर बिना फार्मासिस्ट डिग्री धारी के दवा बेचना पूर्णता प्रतिबंध है ऐसा कुछ भी इतने दिनों में देखने को नहीं मिला है अब गोर करने वाली बात यह होगी कि उप मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किए हैं कि बिना फार्मासिस्ट के किसी भी मेडिकल पर दवाई की बिक्री न हो आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी क्या कोई ड्रग इंस्पेक्टर मनीष मसीह बिष्ट पर कार्यवाही करेगा क्योंकि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली मेडिकल दुकानों पर बिना फार्मासिस्ट डिग्री धारी के मेडिकल का संचालन हो रहा है अब उप मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया है तो देखना यह होगा कि कितने समय के अंदर कुर्सी छोड़ ड्रग इंस्पेक्टर आदेश पर अमल कराने मैदान में उतरेंगे और बिना फार्मासिस्ट मेडिकल पर कार्यवाही को अंजाम देने में किस हद तक कामयाब होंगे,।।
सुना है कि शिवपुरी शहर की एक मेडिकल को उगाई के लिए ठेकदार नियुक्त कर रखा है अब इन बातों में कितनी सच्चाई है तीसरी निगाह से जांच करने की अति आवश्यकता है,।।
इनका कहना है, अरविंद सिंह तोमर फार्मासिस्ट अध्यक्ष शिवपुरी ।। राज्य के उप मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर दिया है कि बिना फार्मासिस्ट के किसी भी मेडिकल पर दवा नहीं बिकना चाहिए ,साथ ही शिवपुरी सीएमचओ महोदय ने भी आदेश जारी कर ड्रग इंस्पेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया है अब देखने में यह आ रहा है कि शिवपुरी की एक मेडिकल के जरिए जिले भर में मेडिकल से उगाई का सिलसिला जारी हो चुका है इसी का उदाहरण है कि जिम्मेदार ड्रग इंस्पेक्टर मनीष मसीह बिष्ट अपने अधिकारी क्षेत्र में जांच पड़ताल करने मैदान में नहीं कूदे हैं इससे यही प्रतीत होता है कि उगाई का खेल जारी हो,।।
फार्मासिस्ट अध्यक्ष ने ड्रग इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिवपुरी शहर की एक मेडिकल से समस्त मेडिकल से वसूली का जिक्र किया है चेतावनी देते हुए अरविंद तोमर बोले शासन के आदेश का कड़ाई से पालन कराएंगे साथ ही बिना फार्मासिस्ट डिग्री धारी के दवा किसी भी मेडिकल पर बिकने नहीं देंगे।
ड्रग एंड रूल्स के तहत ही दवा बिक्री करने का नियम है जैसे कि किसी डिग्री धारी डॉक्टर के पर्चा पर ही दवा दी जा सकती है लेकिन इन दिनों यह भी देखा जाता है कि, बिना डॉक्टर की पर्ची की दवा बेखौफ अंदाज में बिक्री की जा रही है जिससे नशीले दवा जैसे नींद आदि की दवा का धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, एविल इंजेक्शन भी प्रतिबंध के बाद भी बिक्री की जा रही है ऐसा नहीं है कि इन सब की जानकारी मनीष मसीह बिष्ट को न हो जानकारी होगी भी तो शिवपुरी में बैठे एक मेडिकल ठेकदार जिनके जरिए उगाई कराई जा रही है........??
इनका कहना है - मनीष मसीह ड्रग इंस्पेक्टर शिवपुरी, मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है में पिछले लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा हु, आप बता रहे हैं मेडिकल पर नशे की दवा प्रतिबंध दवा बेची जा रही है हमें दुकानों के नाम अपडेट करा दे हम कार्यवाही करेंगे, ड्रग एंड रूल्स के तहत जो उप मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया वह तो 1948 से प्रभाव में है,अब शासन की ओर से आदेश जारी हुआ है हम लगातार किसी भी वक्त पहुंच कर मेडिकलों का निरीक्षण करते हैं, फार्मासिस्ट डिग्री के साथ ही दवा की बिक्री करने के आदेश दिए गए।।


कोई टिप्पणी नहीं