पावर हाउस पर पीटीआर को सप्लाई देने वाला पोल फुक जाने से करीब 12 घंटे बंद रही विद्युत सप्लाई,।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। बिजली समस्या के लिए बिजली विभाग जताया खेद,।।
पॉइंट नम्बर 2 -।। जिन्ह बिजली उपभोक्ता का विद्युत सेवा से कार्य होता है वह दिन रहा प्रभावित,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद विद्युत वितरण केंद्र पर शनिवार अल सुबह रन्नौद आबादी को लाइट की सप्लाई देने वाला पीटीआर का पोल खराब हो गया जिसके चलते विद्युत सेवा समूचे रन्नौद क्षेत्र में करीब 12 घंटे तक बंद रही इस बीच विद्युत सेवा से कार्य करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है बता दे कि पावर हाउस में जब भी कोई मानीशनरी में खराबी आती है तो जिसको सही करने शिवपुरी मुख्यालय की टीम को आना होता है जिसके चलते लोगों को लंबे समय का इंतजार कर परेशानी का समाना करना पड़ता है बिजली विभाग रन्नौद ने लाइट की पर्याप्त आपूर्ति न देने के लिए खेद जताया है,।।
जानकारी के मुताबिक - रन्नौद पावर हाउस में लगे पीटीआर का पोल पर लोड ज्यादा होने के कारण पीटीआर को सप्लाई देने वाला पोल फुक गया जिससे नगर सहित आस पास की विद्युत सेवा ठप रही जिसके चलते दुकानदारों में मायूसी भी छाई रही, पिछले लंबे समय से रन्नौद नगर में केवलीकरण का काम चल रहा था जिसके चलते डेली अल सुबह से रात्रि 8 बजे तक लाइट सप्लाई बंद रहती थी हालांकि,केवलीकरण भी अति आवश्यक था क्योंकि विद्युत चोरी रोकने के लिए जिससे शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचती थी अब नगर में चारों ओर केवलीकरण का काम पूर्ण हो गया है जिसके चलते विद्युत सेवा से काम लेने वाले को आसानी होगी।।


कोई टिप्पणी नहीं