pub-7443694812611045 रन्नौद के नेगमा व धंधेरा गांव के बीच बाइक सवार में बुलेरो ने मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल,। - Agnichakra

रन्नौद के नेगमा व धंधेरा गांव के बीच बाइक सवार में बुलेरो ने मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल,।

 




बॉक्स - गांव के लोगो ने बताया कि सफेद कलर की बुलेरो कार थी जो कि अकाझिरी गांव के किसी सज्जन की है उक्त कार चालक ने तीन युवकों को टक्कर मार कर रोड पर तड़पता छोड़ गया कार चालक ।।





रन्नौद - शिवपुरी।। रन्नौद थाना क्षेत्र के नेगमा व धंधेरा गांव के बीच में एक लापरवाह बुलेरो गाड़ी चालक ने तेज गति से अपने वाहन को चलाते समय अकाझिरी गांव से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों में जोर की टक्कर मार दी जिससे उक्त सड़क हादसे में तीनों युवक घायल हो गए राहगीर की सूचना से डायल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया जहां घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाया गया जहां से डॉक्टरों की टीम ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर तत्काल रेफर कर दिया जिसके बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां भी तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रेफर किया गया जिनका उपचार जारी है,।।




जानकारी के मुताबिक - सोहित जाटव पुत्र वीर सिंह जाटव उम्र 17 साल निवासी मसूरी थाना मायापुर,सुमेंद्र जाटव पुत्र जगदीश जाटव उम्र 16 साल निवासी गुरैया थाना मायापुर,दीपक जाटव पुत्र महेंद्र जाटव उम्र 15 साल निवासी टीला थाना कोलारस यह तीनों युवक अपनी बाइक से अकाझिरी गांव से आ रहे थे घायल युवकों की बाइक धंधेरा व नेगमा गांव के बीच पहुंची जहां समाने से आ रही बुलेरो कार चालक ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोर की टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरे जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए , ।।




बता दे कि एक्सीडेंट की ख़बर मिलते ही गांव के लोग नेगमा व धंधेरा गांव पर पहुंचे जहां देखा कि तीन युवक बुरी तरह जख्मी हालत में है तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए फोन लगा कर गाड़ी बुलाई समय पर एम्बुलेस भी मिल गई जिससे तीनों घायलों को रन्नौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए तत्काल डॉक्टरों की टीम ने बिना देरी करे घायलों को जिला अस्पताल रेफर पर्चा बना कर एम्बुलेंस चालक से तत्काल शिवपुरी जाने को कहा गया 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत नाजुक स्थिति में देखते हुए जिल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रेफर किया गया जहां घायलों को उपचार जारी है,।।



यहां बताना अतिशयोक्ति होगा कि सड़क हादसे में तीन युवकों में से दो युवकों की हालत ज्यादा ही खराब है समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार जारी है, रन्नौद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.