पूर्व मंत्री स्व.पूरन सिंह के पौत्र का निधन - शोक की लहर,।
सुरेश सिंह बेड़ियां (मथना) वालो के पुत्र अनिरुध्द प्रताप सिंह (राजू) लंबी बीमारी के चलते हैदराबाद के एम्स हॉस्पिटल में तोड़ा दम,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत आने वाले मथना निवासी अनिरुध्द प्रताप सिंह (राजू) का लंबी बीमारी के चलते हैदराबाद के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया है अनिरुध्द प्रताप सिंह पूर्व मंत्री पूरन सिंह बेड़ियां जी के पौत्र थे मृतक अनिरुध्द के पिता मथना गांव के सरपंच हैं उनके बेटे के निधन से गहरा दुःख पहुंचा है, जिसके चलते क्षेत्र भर में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।।
जानकारी के अनुसार मथना निवासी अनिरुध्द प्रताप सिंह (राजू) का लंबी बीमारी के चलते हैदराबाद के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया है अनिरुध्द प्रताप सिंह एक अच्छे व्यक्ति थे अपनी माधुरबाणी से आम जन के दिलों पर राज करते थे उनके आकस्मिक निधन युवा सहित क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है,।।

कोई टिप्पणी नहीं