पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिछोर पुलिस के द्वारा 24000 रू की अवैध शराब जप्त की।
मोहम्मद फरहान काजी:शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आई टीआई काॅलेज से पहले किसनपुरा रोड़ पर अवैध शराब की पेटियां 02 बोरों में लेकर बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री आर.पी. मिश्रा को आदेशित किया गया कि उपरोक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही अवगत कराऐं इस पर से एस.डी.ओ.पी. पिछोर द्वारा थाना प्रभारी पिछोर दीनबंधु सिंह तोमर के नेत्रृत्व में पुलिस टीम उनि. अंशुल गुप्ता, प्रआर. अरविंद यादव के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान देखा कि एक व्यक्ति आई टीआई काॅलेज से पहले किसनपुरा रोड़ पर 02 बोरों में लेकर खड़ा दिखा संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो आरोपी भागने लगा,आरोपी का पीछा कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर अपना नाम कमलेश पिता मुन्नालाल जाटव उम्र 30 साल निवासी राज महादेव पिछोर का होना बताया। उसके कब्जे से अवैध शराब के 400 क्वार्टर (कुल 72 बल्क लीटर) कीमती करीबन 24000 रू की जप्त की गई आगे की कार्यवाही जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं