pub-7443694812611045 अवैध उत्खनन कर्ताओं के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद खनिज विभाग कटघरे मेंआ गया है - Agnichakra

अवैध उत्खनन कर्ताओं के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद खनिज विभाग कटघरे मेंआ गया है



माफियाओं के साथ मिले हुए हैं खनिज विभाग के अधिकारी पुलिस कार्रवाई  के बाद खुल गई अफसरों के सांठ गांठ की पोल

। मोहम्मद फरहान काजी/पुरी जिले के नरवर क्षेत्र के ग्राम कटेंगरा एवं  मौजपुरा में पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन का बड़ा मामला पकड़े जाने के बाद शिवपुरी जिले का खनिज (माइनिंग) विभाग कट घरे में है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शिवपुरी माइनिंग विभाग में पदस्थ माइनिंग ऑफिसर और इंस्पेक्टर एवं अन्य स्टाफ पूरी तरह से रेत माफियाओं के साथ मिला हुआ है। रेत माफियाओं के साथ मिलकर नरवर ही नहीं करैरा के आसपास सिंध नदी के किनारे और सोन चिरैया अभ्यारण में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है। जिसकी कई बार तथ्यपरक  शिकायतें हो चुकी है, इसके बाद भी माइनिंग विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि शिवपुरी में रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार माइनिंग विभाग के संरक्षण में ही चल रहा है। शिवपुरी की माइनिंग ऑफिसर सोनल तोमर दो साल से शिवपुरी में पदस्थ हैं और इनका ट्रांसफर पिछले दिनों हो चुका है सूत्रो के हवाले से ख़बर है स्टे लेने के बाद यह अपनी कुर्सी पर जमी हुई हैं। शासन द्वारा ट्रांसफर किए जाने के बाद भी आखिर यह कुर्सी पर क्यों बैठी हुई है, स्टे से यह जाहिर होता है कि मलाईदार कुर्सी को वह छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी विभाग में पदस्थ माइनिंग इंस्पेक्टर सुजान सिंह लोधी पिछले 4 साल से शिवपुरी में पदस्थ हैं। रेत माफिया के साथ इनकी सांठ
गांठ कई बार पूर्व में उजागर हो चुकी है और इनके खिलाफ कई शिकायतें भी हैं। सूत्र बताते हैं कि रेत के डंपर चलाने वाले कई माफियाओं से प्रति डंपर के हिसाब से 4 से 5 हजार प्रतिमाह की वसूली हो रही है। नरवर, करैरा व पिछोर क्षेत्र में रेत केअवैध उत्खनन की तथ्यपरक शिकायत कई बार माइनिंग विभाग के पास आई थी। इसके अलावा और भी वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायतें हुईं लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।अब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्या माइनिंग विभाग में पदस्थ इन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा 4 करोड रुपए की दो पोकलेन मशीन, 12  डंपर, 5 बोलेरो गाड़ी, तीन ट्रैक्टर सहित उत्खनन से जुड़ी और भी सामग्रियां अवैध खनन कर्ताओं से जप्त की गई हैं। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन से जुड़ी सामग्री पकड़े जाने के बाद क्या शिवपुरी कलेक्टर शिल्पा गुप्ता माइनिंग विभाग के इन अफसरों के खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगी यह सबसे बड़ा सवाल है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.