होर्डिंग बोर्ड कोई अपने पैसे तो न लगाये गे लोग:::'''' पत्ते वालो ने कहा हमने नही लग बाये गांव में होर्डिंग,,,? आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन: बिजली पोल पर टँगे भाजपा के प्रचार प्रसार के होर्डिंग बोर्ड।। क्या राकेश गुप्ता की तरह गोटू जैन पर भी आचार सहिंता का मुकदमा दर्ज होगा या नही।
आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन: बिजली पोल पर टँगे भाजपा के प्रचार प्रसार के होर्डिंग बोर्ड।
,,,,पत्ते वालो के होर्डिंग बोर्ड लगबाये गए है और सुना है खुद ने ही छप बाये है कोई अपने पैसे तो न लगाये गे लोग::होर्डिंग:'''' पत्ते वालो ने कहा हमने नही लग बाये गांव में होर्डिंग
अधिकारी कॉल उठाने से कतरा रहे
मोहम्मद फरहान काजी,, शिवपुरी =: रन्नौद। कोलारस विधान सभा के अंतर्गत रन्नौद थाना के ग्राम वेदमाऊ व वेदमाऊ पाड़े पुर मेन मोड़ पर लगे भाजपा के पूर्व जिला पंचयात अध्यक्ष जितेंद्र जैन( गोटू ) के बिजली पोल पर होर्डिंग बोर्ड लगा कर आदर्श आचार सहिंता का खुल्लम खुल्ला उलन्घन कर सामने देखा जा रहा है
आचार संहिता लगने के बावजूद होर्डिंग बोर्ड बिजली पोल पर लगातार लगने के मामले सामने अ रहे है । जिसमे एक भाजपा का बोर्ड पाया गया है देखना यह कि क्या राकेश गुप्ता पर एफ आई आर हुई है क्या इसी तरह पत्ते वालो पर कार्यवाही होगी या नही।
इस संबंध में जब जिम्मेदार होर्डिंग बोर्ड जिसका फोटो चस्पा है उससे बात कि गई तो कहना है हमने किसी को होर्डिंग बोर्ड लगाने को नही कहा है यह कहा से लगे है आप जो बता रहे है मुझे नही मालूम
जितेंद्र जैन (गोटू) पूर्व जिला पंचयात अध्यक्ष,,,,,
कही ऐसा तो नही एक दूसरे को बदनाम करने के लिए एक न एक पार्टी बोर्ड बिजली पोल पर लगा रहे है।या फिर किसी शाररती तत्व का व्यक्ति है।
जब बिधुत विभाग के सुपरबाईजर राजीव तिवारी से बात कि तो कहने लगे आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया है किसी गांव में प्रचार प्रसार के बोर्ड लगे है तत्काल हमने हमारे कर्मचारी को भेजा और होर्डिंग हटबा लिए है और हमारी टीम काफी इस बिषय पर बिशेष ध्यान दे रही है कही बिजली पोल पर कोई होर्डिंग बोर्ड तो नही लगा हमको लगता है किसी असामाजिक तत्व ने ऐसा करा है हमने हर गांव के बोर्ड हटा कर जप्ती में ले लिया है।
जब पूरी हकीकत जानने अग्निचक्र मीडिया हॉउस की टीम बिजली ऑफिस पहुची तो देखा वहाँ पर अनेक तरह के प्रचार प्रसार के होर्डिंग को जप्त कर बिजली विभाग की निगरानी में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं