pub-7443694812611045 ,चुनाव में चलते चेकिंग जारी,,,पुलिसिंग की बड़ी कार्यवाई,,,,,,,? बड़ी खबर,,,,,,,पुलिस द्वारा 4 लाख की भैसों से भरे ट्रक के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज - Agnichakra

,चुनाव में चलते चेकिंग जारी,,,पुलिसिंग की बड़ी कार्यवाई,,,,,,,? बड़ी खबर,,,,,,,पुलिस द्वारा 4 लाख की भैसों से भरे ट्रक के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज






शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक भैंसों से क्रूरता पूर्वक भरा हुआ खांदी हनुमान मंदिर श्योपुर रोड तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मूझे अवगत करायें इस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेशचंद दोहरे के निर्देेशन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि. सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक  भुल्लन सिंह, आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक चालक राजेश द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर चैकिंग शुरू की चैकिंग के दौरान एक ट्रक आता दिखा जिसे पुलिस टीम की मदद से रोक कर चैक किया गया तो उसमें 30 नग भैंसें व 14 नग पड़ा, पडिय़ा को क्रूरता पूर्वक भराहुआ था। बाद ट्रक चालक एवं सहायक नवल सिंह उर्फ राजेश कुशवाह पुत्र कैलाश कुशवाह उम्र 25 साल निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी थाना देहात शिवपुरी एवं इकबाल पुत्र फुल्लू शाह उम्र 26 साल निवासी ग्राम झिरी से पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त ट्रक आगराबूचड़ खाने में भैसों को कटने के लिए ले जाना बताया जिस पर से दोनों आरोपियों कोगिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 नग भैंसें व 14 नग पड़ा, पडिय़ा कीमत लगभग 4 लाख रू एवं ट्रक क्रमांक एम.पी. 07 जी.ए.5485 कीमत लगभग 03 लाख रू कुल मश्रुका 7 लाख रू का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता
 अधिनियम एवं म.प्र.कृषक परिरक्षण अधिनियम एवं मोटर विहीकल एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त पुलिस टीम को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.