pub-7443694812611045 बड़ी ख़बर,,,,,,,,? जमीनी विवाद में चली तलवारें, मां-बेटे घायल। मामला लुधावली क्षेत्र का - Agnichakra

बड़ी ख़बर,,,,,,,,? जमीनी विवाद में चली तलवारें, मां-बेटे घायल। मामला लुधावली क्षेत्र का





शिवपुरी। शहर के लुधावली क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर तलवार से मारपीट करने के आरोप मां बेटे ने लगाए है और पुलिस में शिकायत भी की। पर अब तक कोई कार्रवाई न होने की बात फरियादी युवक ने कही।जानकारी के अनुसार पिस्ता आदिवासी पत्नी वीरेंद्र आदिवासी और सुरेंद्र ने एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि घर के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि पर हमारा वर्षों से कब्जा है और इस पर पड़ोस के वीरु,राजू,राय सिंह,आदि की दबंगई है और जब इन्होंने गाली गलौच कर जगह खाली करने को कहा तो मां ने विरोध किया और उसकी मारपीट कर दी इसी तरह सुरेंद्र आदिवासी को भी हमलावरों ने तलवार से हमला कर चोटिल कर दिया। गंभीर अवस्था में युवक के परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसे टांके लगाए गए। और शिकायत पुलिस से की पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई इस संबंध में नहीं की है।
ऐसा सूत्रो से ज्ञात हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.